scriptभयंकर बारिश का कहर, तोड़ दिया 38 साल का रिकॉर्ड, अभी भी 12 जिलों में अलर्ट | weather news today : Rain breaks 38-year record | Patrika News

भयंकर बारिश का कहर, तोड़ दिया 38 साल का रिकॉर्ड, अभी भी 12 जिलों में अलर्ट

locationभोपालPublished: Sep 18, 2019 04:08:00 pm

Submitted by:

Amit Mishra

वर्ष 2019 में आज की तारीख तक हुई है 1688.9 मिलीमीटर बारिश

rain

भोपाल। आज दोपहर में हुई बारिश Rain breaks ने 38 साल का 38-year record रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भोपाल में आज की तारीख तक 1688.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इसके पहले सन् 2006 में हुई बारिश 1686.4 मिलीमीटर बारिश हुई थी। बताया जा रहा है कि 1980 से 2019 के बीच उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार साउथ वेस्ट मानसून जून से सितंबर के बीच भोपाल में सर्वाधिक बारिश हुई है।

 

18 सितंबर को दोपहर में हुई बारिश 1688.9 मिलीमीटर ने सन् 2006 में हुई बारिश 168 6.4 मिलीमीटर का रिकॉर्ड तोड़ा है। जानकारों का कहना है कि भोपाल में हुई अभी तक कि बारिश ने थोड़ा 38 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि पूरे महीने तक वेदर सिस्टम है मजबूत बना रहेगा। मौसम विभाग ने 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। जिसमें सागर, छतरपुर, दमोह, विदिशा,राजगढ़, रायसेन, रीवा,सतना,नरसिंगपुर, हरदा, होशंगाबाद, खंडवा शामिल है।

 

 

mp
डैम-तालाब में जमा हुआ भरपूर पानी

इस साल हुई अच्छी बारिश से राजधानी में पानी सप्लाई करने वाले जल स्रोतों मसलन बड़ा तालाब, कोलार और केरवा डैम में 397 एमसीएम (मिलियन क्यूबिक मीटर) पानी जमा हो चुका है। इससे तीन साल तक राजधानीवासियों की प्यास बुझाई जा सकती है। गौरतलब है कि राजधानी में सालाना 120 एमसीएम पानी की सप्लाई की जाती है।
bhopal rain

बड़ा तालाब: फैसला लेने में हो रही देरी

बड़ा तालाब से जलापूर्ति बढ़ाने के लिए नगर निगम को किसी अन्य एजेंसी से मंजूरी नहीं लेना है, लेकिन निगम प्रशासन अभी तक निर्णय नहीं ले सका है। मालूम हो कि तत्कालीन महापौर कृष्णा गौर के कार्यकाल में जल संकट बढऩे पर पुराने शहर और बैरागढ़ में एक दिन छोडकऱ पानी देने की व्यवस्था की थी। इससे तीन लाख की आबादी को परेशानी उठानी पड़ रही है। पूर्व निगम अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने मंत्री जयवद्र्धन सिंह के सामने रोजाना जलापूर्ति का मुद्दा उठाया था।


बड़ा तालाब-डैम हैं एफटीएल पर

3588 एमसीएफटी पानी जमा है बड़ा तालाब में
505.67 मीटर फुल टैंक लेवल कलियासोत डैम का
509.93 मीटर फुल टैंक लेवल है केरवा डैम का
462.20 मीटर फुल टैंक लेवल कोलार डैम का

ट्रेंडिंग वीडियो