scriptweather update: heavy rain between 16th and 18th october | मौसम विभाग की चेतावनी, 16 से 18 के बीच होगी झमाझम बारिश | Patrika News

मौसम विभाग की चेतावनी, 16 से 18 के बीच होगी झमाझम बारिश

locationभोपालPublished: Oct 15, 2023 02:20:36 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

जानिए कैसा रहेगा मौसम.....

capture_3.png
weather update

भोपाल। अक्टूबर माह में आमतौर पर मौसम का मिजाज ठंडा होने लगता है, लेकिन इस बार रात में भले ही ठंडक महसूस हो रही हो, लेकिन दिन में गर्मी बेहाल कर रही है। पिछले आठ सालों बाद शहर में अक्टूबर माह इतना गर्म बीत रहा है, शहर में पिछले सात दिनों से अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार चल रहा है। इस तरह की स्थिति इसके पहले 2015 में भी बनी थी। दिन में तीखी धूप खिल रही है, इसके चलते गर्मी हो रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.