भोपालPublished: Nov 08, 2023 07:58:52 pm
deepak deewan
एमपी में नवंबर का मौसम फरवरी मार्च का सा हो रहा है। तेज धूप के कारण तापमान लगातार बढ़ रहा है। धूप की तल्खी और पारा चढ़ने से लोग परेशान होने लगे हैं। प्रति-चक्रवात की सक्रियता के कारण हवाएं बार-बार दिशा बदल रहीं हालांकि ऐसे लोगों को जल्द ही राहत भी मिलने की संभावना है। कुछ ही घंटों में हवाओं का रुख बदलनेवाला है जिससे तापमान में कमी आने लगेगी और पारा गिरने लगेगा।
एमपी में नवंबर का मौसम फरवरी मार्च का सा हो रहा है। तेज धूप के कारण तापमान लगातार बढ़ रहा है। धूप की तल्खी और पारा चढ़ने से लोग परेशान होने लगे हैं। प्रति-चक्रवात की सक्रियता के कारण हवाएं बार-बार दिशा बदल रहीं हालांकि ऐसे लोगों को जल्द ही राहत भी मिलने की संभावना है। कुछ ही घंटों में हवाओं का रुख बदलनेवाला है जिससे तापमान में कमी आने लगेगी और पारा गिरने लगेगा।