scriptWeather Update- It will start getting cold within 48 hours in MP | Weather Update- जल्द खत्म होगी धूप की तल्खी, 48 घंटों में ही पड़ने लगेगी ठंड | Patrika News

Weather Update- जल्द खत्म होगी धूप की तल्खी, 48 घंटों में ही पड़ने लगेगी ठंड

locationभोपालPublished: Nov 08, 2023 07:58:52 pm

Submitted by:

deepak deewan

एमपी में नवंबर का मौसम फरवरी मार्च का सा हो रहा है। तेज धूप के कारण तापमान लगातार बढ़ रहा है। धूप की तल्खी और पारा चढ़ने से लोग परेशान होने लगे हैं। प्रति-चक्रवात की सक्रियता के कारण हवाएं बार-बार दिशा बदल रहीं हालांकि ऐसे लोगों को जल्द ही राहत भी मिलने की संभावना है। कुछ ही घंटों में हवाओं का रुख बदलनेवाला है जिससे तापमान में कमी आने लगेगी और पारा गिरने लगेगा।

mpweather8.png
एमपी में नवंबर का मौसम फरवरी मार्च का सा

एमपी में नवंबर का मौसम फरवरी मार्च का सा हो रहा है। तेज धूप के कारण तापमान लगातार बढ़ रहा है। धूप की तल्खी और पारा चढ़ने से लोग परेशान होने लगे हैं। प्रति-चक्रवात की सक्रियता के कारण हवाएं बार-बार दिशा बदल रहीं हालांकि ऐसे लोगों को जल्द ही राहत भी मिलने की संभावना है। कुछ ही घंटों में हवाओं का रुख बदलनेवाला है जिससे तापमान में कमी आने लगेगी और पारा गिरने लगेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.