scriptMansoon : मानसून का स्वागत कर रहे बांध | Welcome Monsoon : Indian Dams are Ready for Rains | Patrika News

Mansoon : मानसून का स्वागत कर रहे बांध

locationभोपालPublished: Jun 17, 2022 01:25:06 am

Submitted by:

Veejay Chaudhary

देश के 143 बांधों ने डटकर किया गर्मी का मुकाबला, नहीं हुए खाली
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट : गर्मी की शुरुआत में 55 प्रतिशत पानी था, तीन माह में 25 प्रतिशत की कमी आई
देश के 143 बांधों में 30 प्रतिशत पानी मौजूद, बीते वर्ष इसी समय 27 प्रतिशत ही रह गया था पानी

Gandhi Sagar Dam

Gandhi Sagar Dam of Mandsaur District on 16 June 2022

क्षमता के अनुसार

मध्यप्रदेश के बांधअभी बीते वर्ष
गांधीसागर, मंदसौर64%46%
अटलसागर, शिवपुरी52%12%
बाणसागर, शहडोल48%39%
राजघाट, अशोेक नगर45%03%
बरना, रायसेन36%41%
बरगी, जबलपुर35%41%
कोलार डैम, भोपाल30%35%
इंदिरा सागर, खंडवा15%15%
तवा, नर्मदापुरम08%07%
संजय सरोवर, सिवनी05%11%
ओंकारेश्वर, खंडवा03%16%
Expert says… यह स्थिति अच्छी है
बांधों का पानी गर्मी में तीन कारणों से कम होता है। एक सिंचाई या बिजली बनाने से, दूसरा वाष्पीकरण से और तीसरा भूजल की क्षतिपूर्ति से। समुद्र से दूर मौजूद बांधों का सबसे अधिक पानी वाष्पीकरण में जाता है क्योंकि वहां हवा में नमी नहीं होती है और पानी तेजी से उड़ता है। ऐसे ही जिन बांधों के पास में भूजल स्तर अच्छा है, वहां लोग सिंचाई करते हैं । इससे जमीन में जो कमी आती है, उसकी क्षतिपूर्ति बांधों के पानी से ही होती है। यह प्रक्रिया धरती-पाताल के बीच में चलती रहती है। इस बार के आंकड़े बता रहे हैं कि पानी की अच्छी उपलब्धता है। अभी मानसून आने को है और सिंचाई की आवश्यकता सितंबर-अक्टूबर में रहेगी, इसलिए उम्मीद की जाना चाहिए कि बांध फिर से पूर्व स्थिति में आ जाएंगे।
– सुधींद्र मोहन शर्मा, जल प्रबंधन विशेषज्ञ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो