भोपालPublished: Mar 18, 2023 06:45:46 pm
Roopesh Kumar Mishra
- महिला बाल विकास, पंचायत विभाग और पर्यटन विभाग के साथ मिलकर कर रही काम
- पहले माता- पिता थोड़ा नाराज हुए लेकिन बाद में बेटी के जुनून के सामने झुके
भोपाल@रूपेश मिश्रा
हर माता- पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे अच्छी जगह से शिक्षा हासिल कर खूब पैसे कमाएं। लिहाजा इसी सोच के साथ भोपाल की सृष्टी प्रगट के माता- पिता ने भी अपनी बेटी को लंदन पढ़ाने के लिए भेजा। तब सृष्टी के मन में भी पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी करने का ख्याल था। लेकिन जब उन्होंने लंदन में अपनी पढ़ाई पूरी कर ली। तब उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि इतनी पढ़ाई पढ़ने के बाद मैं विदेश की धरती में क्यों रहूं। मैंने जो पढ़ाई की है उसका लाभ मेरे देश, मेरे शहर और मेरे गांव के लोगों को मिलना चाहिए। इसी ख्याल को लिए सृष्टी भोपाल वापस लौट आईं। और यहां महिला और बच्चों के अधिकारों के लिए कार्य करने लगी। शुरूआत मध्यप्रदेश से की लेकिन अब देशभर में कई सरकारी विभागों के साथ मिलकर भी काम कर रही हैं। पहले माता- पिता ने ज्यादा सहयोग नहीं किया। लेकिन बाद में बेटी का जुनून देखकर वो भी बेटी के फैसले के साथ खड़े हो गए।