भोपाल

Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर, अब पहले शीतदिन का होगा अहसास फिर होगी बारिश

मौसम weather विभाग के मुताबिक इन जिलों में रहेगा शीतल दिन cold day

भोपालFeb 09, 2020 / 02:52 pm

दीपेश तिवारी

Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर, अब पहले शीतदिन का होगा अहसास फिर होगी बारिश

भोपाल। मौसम weather में आ रहे बदलाव update के बीच मध्य प्रदेश madhya pradeshके कई जिलों में इन दिनों दिन का मौसम हल्का गर्म tempurature व रात बेहद ठंडी हो जा रही है।
ऐसे में जहां राजधानी भोपाल bhopal सहित आसपास के क्षेत्रों में रात के समय तापमान में कमी दर्ज की जा रही है। वहीं दिन में धूप खिलने से राहत का अहसास हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग weather update की ओर से मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में बारिश की बात कही गई है।
जानकारों के अनुसार जिसके बाद प्रदेश में एक बार फिर ठंड cold का दौर शुरू हो सकता है। वहीं भोपाल सहित कई जिलों में 14 फरवरी से आसमान पर बादल cloud for rain पुन: छाने शुरू हो सकते हैं।
मौसम के जानकारों के अनुसार जहां आने वाले शुक्रवार शनिवार को weather update भोपाल व आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश low rain हो सकती है। वहीं इसके चले इन क्षेत्रों खास कर सीहोर, भोपाल, विदिशा जैसे जिलों में तापमान गिरने weather update से ठंड में बढ़ौतरी heavy cold हो सकती है। जानकारों का मानना है कि अगले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में अलग-थलग बारिश isolated rain होने की संभावना भी बनी हुई है।
मौसम विभाग weather के मुताबिक एक दो दिन में ही भोपाल,गुना,शिवपुरी, उज्जैन,बैतूल,छिंदवाडा, बालाघाट, सिवनी, छतरपुर, टीकमगढ, शाजापुर जिलों में कहीं कहीं शीतल दिन रहने की संभावना है। वहीं मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में शीतलहर भी महसूस की जाएगी।
इन जिलों में मुख्य रूप से पूर्वी मध्यप्रदेश के जिले शामिल हैं। जिनमें रीवा, जबलपुर,शहडोल संभागों के शीतलहर cold waves का अहसास होगा। वहीं इसके अलावा बैतूल,सागर जिलों में भी शीतलहर का असर weather update दिखेगा।
Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर, अब पहले शीतदिन का होगा अहसास फिर होगी बारिश
देश के मौसम का हाल: 3 से 5 डिग्री नीचे आया तापमान…

वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब, हरियाणा, ओडिशा और पूर्वोत्तर राजस्थान में शीतलहर की weather update भाविष्यवाणी की गई है।
कई राज्यों में मौसम में फिर से बदलाव weather update होने के आसार बन रहे हैं। 24 घंटे के दौरान दिन का तापमान 3 से 5 डिग्री नीचे आ गया है। न्यूनतम तापमान minimum tempurature भी गिरा है और आगे शीत लहर चलने के आसार बने हुए हैं।
Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर, अब पहले शीतदिन का होगा अहसास फिर होगी बारिश
वहीं 11 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ western disterbence आ रहा है जिससे पूरा पश्चिमी हिमालय क्षेत्र प्रभावित होगा। शीत लहर के साथ प्रदेश के कई ठंडे इलाकों weather update में सुबह के समय धुंध छाने के आसार बन रहे हैं।
वहीं इससे पहले के दिनों में दिन के समय तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड से काफी राहत weather update मिलने की संभावना है। जबकि मध्यप्रदेश में कई जगहों पर अब भी बीच बीच में शीत लहर चलने से ठिठुरन बनी रही। मौसम विभाग के मुताबिक आगे भी मौसम परिवर्तनशील weather update बना रहेगा।

Home / Bhopal / Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर, अब पहले शीतदिन का होगा अहसास फिर होगी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.