scriptभाजपा में ये क्या हो रहा है, जिन्हें नाम तय करना है वे मांग रहे टिकट | What is happening in the BJP, those who have to decide their names | Patrika News

भाजपा में ये क्या हो रहा है, जिन्हें नाम तय करना है वे मांग रहे टिकट

locationभोपालPublished: Mar 18, 2019 10:56:18 pm

Submitted by:

anil chaudhary

भाजपा प्रदेश चुनाव समिति : 75 प्रतिशत सदस्य कर रहे मैदान में उतरने की तैयारी

lok sabha election 2019

madhyapradesh-election

भोपाल. भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक मंगलवार को सुबह 11 बजे होने जा रही है। प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के टिकटों के लिए नाम फाइनल करके दिल्ली भेजने वाली इस 16 सदस्यीय समिति के 12 सदस्य चुनाव लडऩे की तैयारी में हैं या फिर अपने परिवार के किसी सदस्य के टिकट मांग रहे हैं। ये समिति हर सीट पर नामों का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति को भेज देगी। केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों का ऐलान चुनाव के चरण के मुताबिक करेगी। चुनाव समिति के सदस्यों में से कुछ के टिकट फाइनल माने जा रहे हैं, लेकिन कुछ के नामों पर संशय है।
– समिति के ये सदस्य टिकट के दावेदार
राकेश ङ्क्षसह – जबलपुर सांसद। इस बार फिर दावेदार
शिवराज सिंह चौहान- पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी उपाध्यक्ष। पार्टी शिवराज को चुनाव में उतारने के मूड में। शिवराज की पत्नी साधना सिंह चौहान का नाम भी विदिशा से चर्चा में।
नरेंद्र सिंह तोमर- ग्वालियर सांसद। इस बार मुरैना से उतरने की तैयारी।
फग्गन सिंह कुलस्ते – मंडला सांसद। इस बार मंडला और शहडोल से दावेदारी।
लाल सिंह आर्य- पूर्व मंत्री। विधानसभा का चुनाव हारे। भिंड से दावेदार।
प्रभात झा- राज्यसभा सदस्य। खजुराहो या रीवा से लडऩे की इच्छा। पार्टी सिंधिया के खिलाफ उतारने के मूड में।
नंदकुमार सिंह चौहान – खंडवा सांसद। फिर चुनाव लडऩे को तैयार।
भूपेंद्र ङ्क्षसह- खुरई विधायक। भूपेंद्र की पत्नी सरोज सिंह का नाम सागर से चर्चा में है।
प्रहलाद पटेल- दमोह सांसद। दमोह एवं होशंगाबाद से दावेदारी। पार्टी छिंदवाड़ा से लड़ाने के मूड में है।
माया सिंह – विधानसभा चुनाव में टिकट कटा। अब ग्वालियर सीट से दावेदारी।
गोपाल भार्गव- नेता प्रतिपक्ष। अपने पुत्र अभिषेक के लिए सागर से टिकट मांग रहे हैं।
– ये चार सदस्य नहीं हैं दौड़ में
नरोत्तम मिश्रा- वर्तमान में विधायक
थावरचंद गेहलोत- राज्यसभा सदस्य
सुहास भगत- संगठन महामंत्री
विनय सहस्त्रबुद्धे- प्रदेश प्रभारीे

– चार सीटों पर सिंगल नाम, बाकी पर पैनल
पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश की चार लोकसभा सीट इंदौर, जबलपुर, टीकमगढ़ और सतना में वर्तमान सांसदों का सिंगल नाम समिति के पास पहुंचा है। बाकी 25 सीटों पर दो से पांच नामों का पैनल है। इसमें सबसे ज्यादा दावेदार खजुराहो, सागर और भोपाल से हैं।
– कुशाभाऊ के सिद्धांत को अपनाना चाहिए
भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने कहा कि पहले भी यह होता था कि प्रदेश चुनाव समिति सदस्यों के नामों पर भी उम्मीदवार के रूप में चर्चा होती थी। कुशाभाऊ ठाकरे के समय यह व्यवस्था की गई थी कि अगर किसी सदस्य के नाम की चर्चा उम्मीदवार के रूप में हो रही होती तो वह बैठक से अनुपस्थित हो जाता था। वर्तमान में भी सदस्यों का यह ध्यान रखना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो