scriptKarwa Chauth 2021 : नहीं करना पड़ेगा ज्यादा इंतजार, जानिए आपके शहर में कब दिखेगा चांद | what time the moon will come out in your city on Karva Chauth | Patrika News

Karwa Chauth 2021 : नहीं करना पड़ेगा ज्यादा इंतजार, जानिए आपके शहर में कब दिखेगा चांद

locationभोपालPublished: Oct 23, 2021 07:41:42 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

करवाचौथ पर मध्यप्रदेश में सबसे पहले सिंगरौली में होगा चांद का दीदार…

chaand.png

भोपाल. करवा चौथ रखने वाली मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है। इस साल करवाचौथ पर चांद का दीदार करने के लिए महिलाओं को बार-बार आसमान की तरफ नहीं देखना पड़ेगा और लंबा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। नेशनल अवॉर्ड विनर सारिका घारू ने रविवार यानि करवाचौथ पर चंद्रमा के निकलने के पल-पल का कार्यक्रम जारी किया है। सारिका घारू ने जो कार्यक्रम जारी किया है उसके मुताबिक मध्यप्रदेश में सबसे पहले सिंगरौली में रात 7.55 पर नजर आएगा।

 

जानिए आपके शहर में कब दिखेगा चांद
नेशनल अवॉर्ड विनर सारिका घारू ने जो कार्यक्रम जारी किया है उसके मुताबिक मध्यप्रदेश में सबसे पहले सिंगरौली में रात 7.55 मिनिट पर चांद का दीदार होगा। उन्होंने बताया कि उस वक्त चांद पूर्व से क्षितिज होगा और 15 मिनिट बाद ऊंचाई पर आएगा जिसे बिना किसी रुकावट के उसे साफ देखा जा सकेगा। सारिका ने ये भी बताया कि ये कार्यक्रम जीपीएस पर आधारित है।

 

ये भी पढ़ें- खिलाड़ी अक्षय कुमार के खिलाफ एक्शन की तैयारी में पुलिस

 

सिंगरौली- 7 बजकर 55 मिनिट
जबलपुर- 8 बजकर 09 मिनिट
छिंदवाड़ा- 8 बजकर 15 मिनिट
रायसेन- 8 बजकर 17 मिनिट
होशंगाबाद- 8 बजकर 19 मिनिट
भोपाल – 8 बजकर 19 मिनिट
इटारसी- 8 बजकर 20 मिनिट
सीहोर- 8 बजकर 20 मिनिट
उज्जैन- 8 बजकर 26 मिनिट
इंदौर- 8 बजकर 26 मिनिट
धार- 8 बजकर 29 मिनिट
झाबुआ- 8 बजकर 31 मिनिट
खरगौन- 8 बजकर 31 मिनिट

 

ये भी पढ़ें- गूगल से पूछा बेटी को कैसे मारें, मां ने कर दी तीन महीने की मासूम की हत्या

 

बता दें कि करवाचौथ का व्रत 24 अक्टूबर को सुबह 3 बजकर 1 मिनट से शुरू हो रहा है जो यह 25 अक्टूबर सुबह 5 बजकर 43 मिनट तक चलेगा। करवा चौथ का व्रत काफी कठिन व्रत है और इस दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले खाने-पीने के लिए उठती हैं और फिर सूर्यास्त तक निर्जला उपवास रखती हैं और चांद के निकलने के बाद ही पूजा पाठ कर जल और खाना ग्रहण करती हैं।

देखें वीडियो- महाकाल में पूजन कर अक्षय कुमार ने की OMG-2 की शूटिंग

https://www.dailymotion.com/embed/video/x851evl
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो