भोपाल मंडी में गेहूं के दाम
राजधानी भोपाल स्थित कृषि उपज मंडी में गेहूं के दाम 1950 रुपए से लेकर 4100 रुपए तक चल रहे हैं, यहां मिल क्वालिटी गेहूं 1900 से शुरू होता है, वहीं शरबती गेहूं 3500 से शुरू होकर 4200 तक पहुंच रहा है, हालांकि शरबती में भी अच्छे पानी वाला बेस्ट गेहूं ऊपर में भी बिक रहा है।
यह भी पढ़ें : एमबीबीएस, एमडी, सुपर स्पेशियलिटी डॉक्टर छोड़कर जा रहे प्रदेश
इन मंडियों में भी कम नहीं बिक रहा गेहूं
राजधानी भोपाल के आसपास के जिलों और शहरों में स्थित कृषि उपज मंडियों में भी गेहूं के दाम समर्थन मूल्य से बेहतर मिल रहे हैं, यही कारण है कि किसान समर्थन मूल्य की अपेक्षा मंडियों में बेचने में अधिक रूचि दिखा रहे हैं। मध्यप्रदेश में गेहूं का समर्थन मूल्य महज 2015 रुपए है, वहीं इस बार बोनस भी नहीं दिया जा रहा है, इस कारण किसान मंडी में ही गेहूं ले जाकर बेच रहे हैं, ताकि अच्छे दाम मिले, मंडियों में गेहूं के दाम किसानों को 2050 रुपए से लेकर 2250 तक आसानी से मिल रहे हैं, इसके बाद अच्छी किस्म होने पर उसी के अनुसार ऊंचे दाम भी मिल रहे हैं। इस कारण किसान भी समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने में रूचि कम दिखा रहे हैं।