महिला सीआरपीएफ ने नारी शक्ति को जागरूक करने के लिए 'देश के हम हैं रक्षक' अभियान के तहत महिला बाइक रैली का आयोजन किया।
ये महिला बाइक रैली मंगलवार शाम को भोपाल पहुंची थी।
सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र बंगरसिया में रात्रि विश्राम के बाद रैली बुधवार शाम को शौर्य स्मारक में इनकी और से प्रदर्शन किया।
आज इन्होंने शहर के लिंक रोड पर परेड प्रदर्शन किया।
अब 17 मार्च को ये छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के लिए करवाना हो जाएंगी, जहां अलग अलग कार्यक्रमों के बाद 25 मार्च को रैली का समापन होगा।
CRPF जवानों के साथ सेल्फी लेते नजर आए शहरवासी।