scriptआपका शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल हैं या नहीं, इसका जवाब देने पर ही मिल रहे 100 अंक | Whether your city is included in swachh survekshan survey or not | Patrika News

आपका शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल हैं या नहीं, इसका जवाब देने पर ही मिल रहे 100 अंक

locationभोपालPublished: Jan 21, 2020 11:01:36 am

आपका शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल हैं या नहीं, इसका जवाब देने पर ही मिल रहे 100 अंक

swachh survekshan 2020

swachh survekshan 2020

भोपाल. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग में पहले नंबर पर आने के लिए शहरवासियों का योगदान बड़ा अहम है। दिल्ली से आई सर्वे टीम हर वार्ड में जाकर लोगों से फीडबैक ले रही है। आपके सिर्फ इतना बताने कि हमारा भोपाल स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग ले रहा है भोपाल को 100 अंक मिल रहे हैं। अभी तीन दिन बीते हैं करीब चार दिन और टीम भोपाल में रहेगी। टीम आपके क्षेत्र में आकर इसी तरह के सवाल पूछ सकती है। सात प्रमुख सवाल हैं, इनके सही जवाब से शहर को सवालों से करीब 1100 नंबर मिलेंगे जो शहर को रैंकिंग में एक नंबर पर आने में मदद करेंगे। फीडबैक में कुल 1500 अंक मिलने हैं। ये सवाल, जिनके जवाब आपको पता होना जरूरी है

1. क्या आपको पता है आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में भाग ले रहा है।

– आपका जवाब हां में होना चाहिए। 100 अंक मिलेंगे।
2. आप शहर की साफ.- सफ ाई में आप कितने नंबर देंगे? ये बीते छह माह की सफाई के आधार पर है।

– ये 200 नंबर का सवाल है। इसमें आप जितने नंबर देंगे, शहर की रैंकिंग में मददगार होंगे।
3. आपके शहर के सार्वजनिक और व्यावसायिक क्षेत्र की सफाई के लिए आप कितने नंबर देंगे।

– ये 200 नंबर का सवाल है, जितने नंबर देंगे उतना शहर को लाभ होगा।
4. क्या आपसे हर बार गीला और सूखा कचरा अलग- अलग देने के लिए कहा जाता है।

– जवाब हां में दिया तो इससे 200 अंक मिलेंगे।
5. क्या आपके शहर के रोड डिवाइडर पर पौधारोपण किया गया है?

– यदि जवाब हां में होगा तो भोपाल को सीधे 100 अंक मिल जाएंगे।
6. सार्वजनिक शौचालयों की सफाई को लेकर आपसे नंबर लिए जाएंगे।

– सफाई होती है जवाब 200 अंक दिलाएगा।
7. क्या आपको शहर का ओडीएफ यानि खुले में शौच और जीएफसी यानि गार्बेज फ्री सिटी स्टेटस पता है?

– आपका शहर ओडीएफ व गार्बेज फ्री सिटी है। 7 स्टार रेटिंग सर्वेक्षण किया जा रहा है, इस जवाब से 100 अंक मिलेंगे।

सोमवार को देखे एसटीपी

दिल्ली का सर्वे दल सोमवार को एसटीपी के निरीक्षण के लिए निकला। तीन अलग-अलग टीमें रही, जो एसटीपी और ओपन डेफिकेशन फ्री के साथ गार्बेज फ्री सिटी की स्थिति देख रही थी। निरीक्षण के लिए टीम सदस्य जोन 14 के बरखेड़ी स्थित एसटीपी पहुंची। यहां पर सीवेज के ट्रीटमेंट को देखा ओर उसे कैमरे में कैद किया। इसके साथ ही टीम होशंगाबाद रोड के दानापानी स्थित एसटीपी पर पहुंची और यहां भी सीवेज के ट्रीटमेंट को देखा।

स्मार्ट डस्टबिन ढके गए ताकि लोग इनके किनारे कचरा न फेंके

स्टार रेटिंग टीम निरीक्षण के दौरान शहर की सफाई पुख्ता रहे, इसके लिए कई स्थानों के स्मार्टबिन काली पन्नी से ढांके गए। उद्देश्य ये रहा कि लोग इनके किनारे आकर कोई कचरा न फेंके। शहर में करीब 34 स्थानों के डस्टबिन ढांके गए। गौरतलब है कि यहां लोग डस्टबिन की बजाय दूर से इनके आसपास ही कचरा फेंकते थे। इसलिए फिलहाल इन्हें बंद कर दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो