पत्नी अदला-बदली का खेल खेलना चाहता था पति, इनकार पर बोला-तुम गवांर हो
भोपालPublished: Oct 18, 2022 12:43:15 am
वाइफ स्वैप गेम: घिनौने खेल का हिस्सा न बनने पर पत्नी को पीटा, मामला दर्ज


पत्नी अदला-बदली का खेल खेलना चाहता था पति, इनकार पर बोला-तुम गवांर हो
भोपाल. राजधानी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसका पति कथित तौर पर 'पत्नी की अदला-बदली' का खेल खेलना चाहता था। पति की इस घिनौने खेल का हिस्सा बनने से इनकार करने पर उसने महिला को पीटा। घटना राजस्थान के बीकानेर के एक होटल के कमरे में घटी। अब मामला भोपाल में दर्ज किया गया है। महिला का पति बीकानेर के एक 5 स्टार होटल में मैनेजर है।