scriptजानबूझकर फेल होने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई | Will be action on deliberately failing officials | Patrika News

जानबूझकर फेल होने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

locationभोपालPublished: Sep 11, 2018 10:15:11 am

Submitted by:

Ashok gautam

जानबूझकर फेल होने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

exam

exam

भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग की परीक्षा में जानबूझ कर फेल होने वाले रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अफसरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, उनकी सूची बनाई जा रही है। यह जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया जो अफसर जानबूझ कर परीक्षा में फेल हुए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र राज्य सरकार को भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं है। उन्हें एक मौका और दिया जा रहा है। मप्र में कुल करीब एक हजार आरओ व एआरओ की जरूरत है। बाकी अफसरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद उनकी भी परीक्षाएं ली जाएगी।
वीएल कांताराव ने बताया कि मप्र में रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अफसरों की पिछले महीने कराई गई परीक्षा में सिर्फ 42 फीसदी अफसर ही पास हो पाए हैं।

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने विधानसभा आम चुनाव में ड्यूटी करने वाले रिटर्निंग अफसर (आरओ) व सहायक रिटर्निंग अफसरों (एआरओ) की परीक्षाएं ली थी। इस परीक्षा के जरिए उनका चुनाव से जुड़ी जानकारियां और आईक्यू का आंकलन करना था। इस परीक्षा में आईएएस, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर स्तर के अफसरों को शामिल किया गया था। परीक्षा में कुल 561 अफसरों ने भाग लिया था। इसमें महज 238 अफसर ही पास हो पाए। यह कुल 42 फीसदी ही होते हैं। बाकी 58 फीसदी अफसर फेल हो गए।

वीएल कांताराव ने बताया कि मप्र में रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अफसरों की पिछले महीने कराई गई परीक्षा में सिर्फ 42 फीसदी अफसर ही पास हो पाए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने विधानसभा आम चुनाव में ड्यूटी करने वाले रिटर्निंग अफसर (आरओ) व सहायक रिटर्निंग अफसरों (एआरओ) की परीक्षाएं ली थी। इस परीक्षा के जरिए उनका चुनाव से जुड़ी जानकारियां और आईक्यू का आंकलन करना था। इस परीक्षा में आईएएस, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर स्तर के अफसरों को शामिल किया गया था। परीक्षा में कुल 561 अफसरों ने भाग लिया था। इसमें महज 238 अफसर ही पास हो पाए। यह कुल 42 फीसदी ही होते हैं। बाकी 58 फीसदी अफसर फेल हो गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो