scriptwind direction is changing again and again, increasing the risk of dis | यह मौसम का संक्रमण काल, बार-बार बदल रहा हवा का रूख, इससे बढ़ रहा बीमारियों का खतरा | Patrika News

यह मौसम का संक्रमण काल, बार-बार बदल रहा हवा का रूख, इससे बढ़ रहा बीमारियों का खतरा

locationभोपालPublished: Feb 09, 2023 09:29:25 pm

Submitted by:

Shashank Awasthi

यह मौसम का संक्रमण काल, बार-बार बदल रहा हवा का रूख, इससे बढ़ रहा बीमारियों का खतरा

fever_thumb-1200x675-sixteen_nine.jpg

भोपाल. शहर में इन दिनों मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। अधिकतम तापमान में लगातार परिवर्तन हो रहा है, इसके कारण कभी सर्दी तो कभी गर्मी का अहसास हो रहा है। दरअसल इस समय हवा भी बार-बार परिवर्तित हो रहा है। कभी हवा का रूख उत्तरी तो कभी दक्षिण, पूर्वी हो रहा है। रात में ठंड और दिन में गर्मी के अलावा निर्माण कार्य के चलते धूल व वायु प्रदूशण के कारण गले में खराश, जुकाम-खांसी, बदन दर्द और बुखार, अस्थमा अटैक जैसे मामले बढ़ रहे हैं। जेपी अस्पताल, हमीदिया अस्पताल, खुशिलाल आर्युवेदिक चिकित्सालय व होम्योपैथिक चिकित्सालय में इसक तरह के मरीजों में 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई है। इसी को लेकर अलग अलग पैथी के डोक्टरों से जाना कि कैसे खुद को स्वास्थ रखा जा सकता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.