scriptWinter is falling, keep these things in mind in cold weather | सितम ढहा रही सर्दी, धूप निकलने के बाद भी ठिठुर रहे लोग, इन बातों का रखें सर्द मौसम में ख्याल | Patrika News

सितम ढहा रही सर्दी, धूप निकलने के बाद भी ठिठुर रहे लोग, इन बातों का रखें सर्द मौसम में ख्याल

locationभोपालPublished: Dec 31, 2021 10:01:31 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

लगातार गिरते तापमान के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है।

एमपी में जमने लगी बर्फ, ये सावधानियां रखना बहुत जरूरी, फोटो में देखें हालात
एमपी में जमने लगी बर्फ, ये सावधानियां रखना बहुत जरूरी, फोटो में देखें हालात
भोपाल. मध्यप्रदेश में सर्दी जमकर सितम ढहा रहा है। लगातार गिरते तापमान के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। हालात यह है कि अधिकतर लोग सुबह ८-९ बजे के पहले घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। गुरुवार-शुक्रवार को धूप निकलने के बावजूद सर्द हवाओं का सितम लोगों पर कहर ढहाता रहा, ऐसे में लोग दिन में भी ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों के साथ अलाव का सहारा लेते नजर आए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.