भोपाल

पासवर्ड पूछकर बैंक खाते से एक लाख रुपए निकाले

शहर के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज

भोपालOct 15, 2021 / 12:42 pm

Pushpam Kumar

पासवर्ड पूछकर बैंक खाते से एक लाख रुपए निकाले

भोपाल. शहर में साइबर धोखाधड़ी के मामले दर्ज होने का सिलसिला जारी है। साइबर थाना पुलिस को मिले मामलों की जांच के बाद अब शहर के थाना क्षेत्रों के हिसाब से इन प्रकरणों को दर्ज किया जा रहा है। पुलिस का प्रयास है कि स्थानीय थाने के कर्मचारी साइबर धोखाधड़ी के मामलों की विवेचना सीख जाएं ताकि भविष्य में अपराध को रोकने में सहायता मिल सके।
इन थानों में मामले दर्ज: थाना निशातपुरा मुरली नगर में रहने वाले रवि जैन ने ऑनलाइन सामान खरीदी के नाम पर पैसा भुगतान करने के बावजूद सामग्री नहीं भेजने के मामले में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, थाना नजीराबाद निवासी शिव कुमार ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ वन टाइम पासवर्ड पूछ कर बैंक खाते से 98,117 निकालने की शिकायत दर्ज कराई है। थाना खजूरी गांव में रहने वाले दीपक नागर ने बिट्टू कुमार नामक आरोपी के खिलाफ मोबाइल द्वारा धोखाधड़ी कर बैंक खाते से 11900 निकालने की शिकायत दर्ज कराई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.