भोपालPublished: Feb 20, 2023 12:54:47 pm
deepak deewan
तेज रफ़्तार वाहन ने श्रद्धालुओं को मारी टक्कर, हादसा के बाद इलाज के दौरान महिला की मौत
भोपाल. कुबेरेश्वर धाम से लौटकर आ रहे श्रद्धालुओं के साथ लगातार हादसे हो रहे हैं. हादसों में कई लोगों की मौतें भी हो चुकी है. एक दिन पहले बडवानी में हुए हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई थी. अब भोपाल में भी एक महिला ने दम तोड़ दिया है. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है. लौटकर आ रहे श्रद्धालुओं को अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी थी। इधर सीहोर में चल रहे कार्यक्रम के कारण लोगों की दिक्कतें बरकरार हैं. इंदौर जानेवाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.