ये है पूरा मामला
भोपाल के अशोका गार्डन में रहने वाली महिला नाजिया जमशेद ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें उबालने पर दूध च्युइंग गम की तरह हुआ नजर आ रहा है। उनका कहना है कि वो लंबे समय से मोहल्ले की ही एक किसान डेयरी से दूध ले रही हैं। डेयरी का ही कर्मचारी पॉलिथिन में दूध पैककर दे जाता है। बीते 5-6 महीने से उसके घर के सदस्य बीमार रहने लगे। उन्हें कभी लूज मोशन तो कभी सिर दर्द व बदन दर्द जैसी शिकायत हो रही थी। भूख तो खत्म सी होती जा रही थी। उसकी समझ में नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन चार दिन पहले उस वक्त इन सभी बीमारियों का कारण उन्हें मिल गया। उन्होंने कहा कि चार दिन पहले जब दूध आया तो उन्होंने उसे उबालने के लिए रख दिया लेकिन उबलने पर दूध च्युइंग गम की तरह हो गया और रबर की तरह तनने लगा। वो समझ गईं कि दूध मिलावटी है और इसी कारण परिवार के सदस्यों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने मिलावटी दूध का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।
रब ने बना दी जोड़ी : 82 साल का दूल्हा 42 साल की दुल्हन, जानिए पूरा मामला
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
नकली दूध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाली नाजिया ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मामला उजागर होने के बाद पहले तो डेयरी संचालक उनके पास आया और पूरे परिवार का इलाज कराने के लिए कहा। लेकिन बाद में डेयरी संचालक ने पुलिस में उल्टा उसके ही खिलाफ पैसे मांगने की शिकायत दर्ज करा दी है। उन्होंने पुलिस पर भी डेयरी संचालक के खिलाफ कार्रवाई न करने और धमकाने के आरोप लगाए हैं।
देखें वीडियो- गिड़गिड़ाती रही लड़की फिर भी पूजा करने मंदिर में नहीं घुसने दिया