scriptWomen are wearing less helmets than men | पुरुषों के मुकाबले महिलाएं कम पहन रहीं हैं हेलमेट, सरकारी कर्मचारियों के ज्यादा हैं चालान | Patrika News

पुरुषों के मुकाबले महिलाएं कम पहन रहीं हैं हेलमेट, सरकारी कर्मचारियों के ज्यादा हैं चालान

locationभोपालPublished: Oct 13, 2022 04:41:00 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi


ट्रैफिक पुलिस के अभियान में खुलासा
सघन चेकिंग, दो दिन में बनाए 2062 चालान

helmet-checking-kerala-800x510.jpg
helmets

भोपाल। शहर में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं हेलमेट से ज्यादा परहेज करती हैं। 20 में से केवल 7 महिलाएं ही हेलमेट का इस्तेमाल करती हैं। ट्रैफिक पुलिस के जांच अभियान के दौरान हेलमेट नहीं पहनने वाली महिलाओं को समझाइश दी जा रही है। पुलिस द्वारा करीब 16 चेकिंग प्वाइंट बनाकर यह कार्रवाई की जा रही है। पहले ट्रैफिक् पुलिस और आइटीएमएस ने मिलकर दो दिन में करीब 2062 चालान बनाए। पुलिस अभी सिर्फ दोपहिया वाहन चालक के हेलमेट लगाने को फोकस कर रही है। अगले चरण में पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करेगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.