scriptरेलवे प्लेटफॉर्म पर महिलाओं की मददगगार बनेंगी महिला डेस्क | women help desk in railway station | Patrika News

रेलवे प्लेटफॉर्म पर महिलाओं की मददगगार बनेंगी महिला डेस्क

locationभोपालPublished: May 16, 2022 10:24:08 pm

Submitted by:

manish kushwah

-21 जीआरपी थानों में संचालित महिला डेस्क का नया स्थान होगा प्लेटफार्म

रेलवे प्लेटफॉर्म पर महिलाओं की मददगगार बनेंगी महिला डेस्क

रेलवे प्लेटफॉर्म पर महिलाओं की मददगगार बनेंगी महिला डेस्क

भोपाल. महिला अपराधों की रोकथाम और शिकायतों की त्वरित सुनवाई के लिए जीआरपी थानों में संचालित महिला डेस्क को अब रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर शिफ्ट किया जाएगा। इसका उद्देश्य महिला यात्रियों को आपात स्थिति में जल्द सहायता मुहैया कराना है। मप्र जीआरपी इस कवायद को जल्द ही अमल में लाएगी। आइजी रेल डॉ. एमएस सिकरवार के मुताबिक महिला यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से महिला डेस्क को प्लेटफार्म पर लाया जाएगा। बता दें, मप्र में संचालित कुल 1060 थानों में से 700 में महिला डेस्क काम कर रही हैं। इनमें से 21 जीआरपी थानों की महिला डेस्क को प्लेटफार्म पर शिफ्ट किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय की महिला सुरक्षा शाखा की ओर से इस साल 250 और थानों में महिला डेस्क शुरू की जाना है। इसके लिए कवायद की जा रही है। वर्तमान में मप्र जीआरपी के तीन सेंटरों भोपाल, जबलपुर और इंदौर के अंतर्गत कुल 29 जीआरपी थाने संचालित हो रहे हैं। इधर, जीआरपी हेल्प ऐप में शिकायत दर्ज कराने पर संबंधित या इससे अगले स्टेशन पर सहायता मुहैया कराने के लिए क्विक इन्वेस्टिगेशन एंड रिस्पॉन्स टीम की तैनाती है। इसमें महिला अधिकारियों की संख्या बढ़ाई गई है।
स्टेट रिस्पॉन्स मॉनीटरिंग सेंटर हुआ शुरू
रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अपराधियों पर अंकुश लगाने मप्र जीआरपी ने स्टेट रिस्पॉन्स मॉनीटरिंग सेंटर की शुरुआत की है। भदभदा रोड स्थित जीआरपी लाइन में इसका ऑफिस शुरू किया गया है। इसकी जिम्मेदारी इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को दी गई है। स्टाफ में 15 कर्मचारियों की तैनाती है। सेंटर में मप्र के आदतन अपराधियों का डाटा बेस रखा रखने के साथ ही पड़ोसी राज्यों मसलन उप्र, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों की जीआरपी से इसे शेयर किया जाएगा। वहां के अपराधियों की जानकारी भी ली जाएगी। इससे अपराध होने पर इनकी धरपकड़ में आसानी हो। इसके अलावा जीआरपी इस सेंटर के अंतर्गत आंतरिक सर्तकता सेल से अपने कर्मचारियों की गतिविधियों पर भी नजर रख रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो