भोपाल की इन बसों में नहीं लगेगा किराया
जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल में चलने वाली बीसीएलएल की रेड बसों में रक्षाबंधन के दिन कहीं भी आनेजाने पर महिलाओं को एक भी रुपया किराये का नहीं देना पड़ेगा, ये बसें भोपाल रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, लालघाटी, नर्मदापुरम रोड, मंडीदीप, कोलार, नादरा बस स्टैंड, जहांगीराबाद, न्यू मार्केट, एमपी नगर सहित पूरे भोपाल में चलती है, इन बसों से आप भोपाल क्षेत्र में कहीं भी फ्री में आवाजाही कर सकती हैं।
राजस्थान की बसों में नहीं लगेगा किराया
रक्षाबंधन के दिन अगर आपको राजस्थान जाना है, तो राजस्थान रोड़वेज की बसों में भी महिलाओं का किराया बिल्कुल नहीं लगता है, अगर आप एमपी से राजस्थान की बस में सवार होती हैं, तो महज राजस्थान की बार्डर तक का किराया आपसे लिया जाएगा, इसके बाद आपका किराया राजस्थान में कहीं भी पहुंचने तक नहीं लिया जाएगा। प्रदेश में राजस्थान से जुड़े कई जिले हैं, जहां किराये में छूट का लाभ महिलाओं को मिलेगा, जैसे नीमच, राजगढ़, श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी, गुना, आगर मालवा, रतलाम, झाबुआ आदि जिले हंै, जहां से कुछ ही दूरी पर राजस्थान जिला लग जाता है। यहां से आवाजाही करने वाली बहनों को सिर्फ राजस्थान बार्डर तक का किराया देना होगा, इसके बाद उनका बिल्कुल किराया नहीं देना पड़ेगा।
यूपी की बसों में भी नहीं लगेगा किराया
मध्यप्रदेश के कई जिले यूपी की बार्डर से लगे हुए हैं, चूंकि राजस्थान की तरह उत्तरप्रदेश की रोडवेज बसों में भी रक्षाबंधन के दिन किराया नहीं लगात है, इसका लाभ शिवपुरी, दतिया, भिंड, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, अशोकनगर जिलेवासियों को मिलेगा, क्योंकि ये जिले उत्तरप्रदेश से सटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें : 15 अगस्त से शुरू होगी ये स्पेशल ट्रेनें, लंबी दूरी के यात्रियों को नहीं बदलनी पड़ेगी ट्रेन
24 घंटे नहीं लगेगा टिकट
जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त किराये का लाभ 10 अगस्त की रात से 12 बजे से लेकर 11 अगस्त की रात 12 बजे तक मिलेगा, हालांकि कंडेक्टर टिकट तो बनाएगा, लेकिन वह जीरो किराये का होगा, वह महिलाओं से इन 24 घंटे के दौरान एक भी रुपया किराये का नहीं लेगा।