काम की खबर: ईडब्ल्यूएस, नामांतरण, नक्शा, एनओसी का आवेदन करने जा रहे हैं तो ये दस्तावेज साथ ले जाएं
भोपालPublished: Jul 10, 2023 09:58:59 pm
- आवेदन की पावती पर जितनी फीस शुल्क दर्ज उतना ही जमा करें, काेई ज्यादा मांगे तो 07316721347 पर करें शिकायत
-जिले के चार लोकसेवा गारंटी केंद्र में रोजाना आते हैं 500 से 600 आवेदन, शुल्क सूची सिर्फ कलेक्टोरेट के गारंटी केंद्र में दर्ज


काम की खबर: ईडब्ल्यूएस, नामांतरण, नक्शा, एनओसी का आवेदन करने जा रहे हैं तो ये दस्तावेज साथ ले जाएं
भोपाल. ईडब्ल्यूएस, नामांतरण, सीमांकन, बंटान, नक्शा, एनओसी, ओबीसी, एससी, एसटी एक्ट के जाति प्रमाण पत्र, आय, मूल निवासी बनवाने जा रहे हैं तो ये दस्तावेज साथ ले जाएं। दलालों के चक्कर में न पड़ें। क्योंकि इन दिनों टीटी नगर, बैरसिया, कोलार के लोक सेवा केंद्रो से लेकर तहसीलों तक काफी दलाल सक्रिय हो गए हैं। जो लोगों से एक-एक आवेदन की मु्ंह मांगी फीस वसूल रहे हैं। गारंटी केंद्र के प्रबंधक का कहना है कि अगर कोई परेशानी आती है तो इसकी सूचना तत्काल 07316721347 पर दें।