scriptकोरोना में काम किया, लेकिन फ्रंट लाइन कर्मचारी नहीं, कलेक्टर भेजेंगे शामिल करने का प्रस्ताव | Worked in Corona, but not front line employees, the collector will sen | Patrika News
भोपाल

कोरोना में काम किया, लेकिन फ्रंट लाइन कर्मचारी नहीं, कलेक्टर भेजेंगे शामिल करने का प्रस्ताव

सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम वेंकटेशन ने कलेक्टोरेट में ली बैठक, निगमायुक्त ने बताया मशीनों से होती है सफाई, हकीकत ये है कि कुछ दिन पूर्व चेंबर में गिरने से एक की हो चुकी है मौत

भोपालJan 21, 2022 / 10:12 pm

प्रवेंद्र तोमर

कोरोना में काम किया, लेकिन फ्रंट लाइन कर्मचारी नहीं, कलेक्टर भेजेंगे शामिल करने का प्रस्ताव

कोरोना में काम किया, लेकिन फ्रंट लाइन कर्मचारी नहीं, कलेक्टर भेजेंगे शामिल करने का प्रस्ताव

भोपाल. कोरोना के दौरान सफाई कर्मचारियों ने लॉकडाउन में भी लगातार काम किया है। लेकिन उनको फ्रंटलाइन कर्मचारियों में शामिल नहीं किया गया। जबकि कई सफाई कर्मी भी कोरोना में मारे गए हैं। शुक्रवार को सफाई कामगार संगठनों ने सफाई कर्मचारी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम वेंकटेशन के सामने ये बात रखी। वेंकटेशन से कलेक्टर अविनाश लवानिया को इन्हें फ्रंट लाइन कर्मचारियों में शामिल करने की बात कही। कलेक्टर ने इस संबंध में एक प्रस्ताव शासन को भेजने की बात कही है।

कलेक्टोरेट में हुई बैठक में आयुक्त नगर निगम केवीएस कोलसानी ने बताया कि नगर निगम में अधिकतर बड़े सफाई के काम मशीनों के माध्यम से कराए जा रहे है। इसमें सहयोग के लिए सफाई कर्मचारियों को लगाया जाता है। सेफ्टी टैंक को खाली करने का काम पूरी तरह से मशीनों से ही कराया जा रहा है। कोरोना संक्रमण काल में सुरक्षा के लिए मास्क, दस्ताने, सैनेटाइजर दिया जा रहा है। आपको बतादें कि कुछ दिन पूर्व एक कर्मचारी की चेम्बर में गिरने से मौत हो चुकी है। इस बार को किसी संगठन या कर्मचारी ने नहीं उठाया।

बच्चों को उच्च पद के लिए पढाएं
बैठक में वेंकटेशन ने कहा कि सफाई कार्य में लगे सभी माता-पिता अपने बच्चों को शासकीय सेवा में उच्च पदों के लिए तैयारी कराएं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी ऐसे माता-पिता की संतान हैं जो सफाई कर्मचारी हैं और चेन्नई में उनका घर आज भी 250 स्क्वायर फिट में बना हुआ है गरीब और मलिन बस्ती में जन्म लेने के बाद भी आज 40 वर्ष की उम्र में इस पद तक मेहनत , ईमानदारी और समाज के प्रति कार्यों को करने से पहुंचे है। सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम वेंकटेशन ने कलेक्टोरेट में ली बैठक, निगमायुक्त ने बताया मशीनों से होती है सफाई, हकीकत ये है कि कुछ दिन पूर्व चेंबर में गिरने से एक की हो चुकी है मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो