भोपाल

वर्ल्ड चॉकलेट डे: चॉकलेट गोलगप्पे से लेकर चॉकलेट पनीर लबाबदार खाकर आप भी कहेंगे वाह

लॉकल फूड के साथ चॉकलेट के कॉम्बो खूब भा रहे हैं भोपालियों को

भोपालJul 07, 2022 / 07:26 am

Hitendra Sharma

शगुन मंगल
भोपाल. आपने चॉकलेट कई बार और कई तरह की खाई होगी लेकिन भोपाल शहर में चॉकलेट की दिवानगी इस कदर है कि इसे कई अलग-अलग तरीकों से भी खाया जा रहा है। शहर के नामी होटल के मशहूर शेफ राकेश राणा चॉकलेट से कुछ यूनिक डिशेज बनाते हैं जिन्हें शहरवासियों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। राकेश राणा पिछले कई सालों से इसी तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। वे शहर के लॉकल फूड में चॉकलेट की मिठास खोल कर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

ये हैं 4 खास चॉकलेट के साथ बने लॉकल फूड जो बच्चे और युवा पीढ़ी को बहुत भा रहे हैं

चॉकलेट फ्लेवर्ड गोलगप्पे
ये गोलगप्पे भोपालियों को बहुत भाते हैं। अक्सर आलू की स्टफिंग के साथ खाने वाले गोलगप्पे से ये अगल हैं लेकिन आपके स्वाद के कहीं समझौता नहीं होगा। दरअसल इसमें ब्राउनी, ड्रायफ्रूट्स, और अदरक की स्टफिंग की जाती है।

चॉकलेट पनीर लबाबदार
चॉकलेट से लबालब ये पनीर की सब्जी बनाने वाले शेफ राकेश बताते हैं कि इस सब्जी में पनीर पर चॉकलेट की कोटिंग की जाती है और गार्निशिंग के लिए व्हाईट और डार्क चॉकलेट इस्तेमाल की जाती है। पनीर के शौकीन इसे बेहद पंसद कर रहे हैं।

चॉकलेट दही भल्ले
भोपाल में दही भल्ले बहुत खाएं जाते हैं तो इसे चॉकलेट से जोड़ने के लिए दहीं और भल्ले में कोको पॉउडर मिक्स करके एक नया रंग और स्वाद परोसा जा रहा है। इसे चॉकलेट फ्लेक्स से सजा कर दिया जाता है।

photo_2022-07-06_18-58-08_1.jpg

चॉकलेट पिज्जा
शेफ पिज्जा के बेस में कोको पॉउडर का फ्लेवर ड़ालकर बना रहे हैं और टॉमेटो सॉस की जगह अदरक, इलायची और चीनी के साथ बने क्रीम चीज़ सॉस डाल रहे हैं। साथ ही के साथ इसकी टॉपिंग व्हाईट और डार्क चॉकलेट की जाती है।

 

photo_1.jpg

राकेश राणा कहते हैं कि अक्सर लोगों को चॉकलेट बहुत पसंद होती है तो वे इसके साथ कुछ इनोवेटिव करना चाहते थे। चॉकलेट को ऐसे प्रजेंट करना चाहते थे जो लोगों ने पहले कभी नहीं खाई हो। ये लोगों को काफी पसंद आई। अब शहर में कई लोग स्पेशल इवेंट्स पर उनसे इस तरह की डिशेज बनवाते हैं। शेफ राकेश राणा पिछले 19 सालों से इस फील्ड में काम कर रहे हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.