scriptVIDEO STORY: विश्व पर्यावरण दिवस: मुख्यमंत्री शिवराज ने किया पौध रोपण, बोले धरती को यदि बचाना है तो हमें पर्यावरण बचाना पड़ेगा | world environment day 2020: CM Shivraj planted saplings | Patrika News
भोपाल

VIDEO STORY: विश्व पर्यावरण दिवस: मुख्यमंत्री शिवराज ने किया पौध रोपण, बोले धरती को यदि बचाना है तो हमें पर्यावरण बचाना पड़ेगा

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मौलश्री का पौधा लगाया।

भोपालJun 05, 2020 / 11:43 am

Amit Mishra

VIDEO STORY: विश्व पर्यावरण दिवस: मुख्यमंत्री शिवराज ने किया पौध रोपण, बोले धरती को यदि बचाना है तो हमें पर्यावरण बचाना पड़ेगा

VIDEO STORY: विश्व पर्यावरण दिवस: मुख्यमंत्री शिवराज ने किया पौध रोपण, बोले धरती को यदि बचाना है तो हमें पर्यावरण बचाना पड़ेगा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंत्रालय के नवीन भवनों के निकट स्थित उद्यान परिसर में पौधे लगाए। इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ अधिकारियों और पत्रकारों ने भी पौधे रोपे। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मौलश्री का पौधा लगाया।

2 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि हो जाएगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। धरती को यदि बचाना है तो हमें पर्यावरण बचाना पड़ेगा, पेड़ लगाने पड़ेंगे .वैज्ञानिकों का कहना है धरती का तापमान निरंतर बढ़ रहा है .ऐसा अनुमान है कि वर्ष 2050 तक इसमें 2 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि हो जाएगी. ग्लेशियर पिघल सकते हैं ,अनेक प्राकृतिक आपदाओं का सामना भी करना पड़ सकता है.

दोहन करें शोषण नहीं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा यह हम सभी का कर्तव्य है कि पानी की एक एक बूंद बचाएं ,नदियां स्वच्छ करें और हम प्रकृति का दोहन करें शोषण नहीं । दोहन का अर्थ है प्रकृति जितना सहन कर सके उतना संसाधनों का उपयोग करें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा धरती सिर्फ मनुष्य मात्र के लिए नहीं है, यह जीव जंतु और पशु पक्षियों के लिए भी उतनी ही महत्वपूर्ण है ।

संपूर्ण मानव समाज के हित में
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा आने वाली पीढ़ियों के लिए वृक्षारोपण पृथ्वी बचाने का सबसे अहम संदेश है ।हाल ही में दो ढाई माह में प्रकृति का एक नया रंग खिला है। इस अवधि में वाहनों के न चलने से आबोहवा शुद्ध हो गई है। पक्षियों का कलरव देखते ही बनता है ,मानो उन्हें बड़ी राहत मिली हो। प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण के लिए आगे आना चाहिए। यह संपूर्ण मानव समाज के हित में है।

Home / Bhopal / VIDEO STORY: विश्व पर्यावरण दिवस: मुख्यमंत्री शिवराज ने किया पौध रोपण, बोले धरती को यदि बचाना है तो हमें पर्यावरण बचाना पड़ेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो