भोपालPublished: Mar 09, 2023 10:23:06 pm
Shailendra Sharma
7 टनल में थ्री-डी इमेज से नजर आएगी डायनासोर की दुनिया...6.5 करोड़ साल पहले के युग में पहुंच जाएंगे
भोपाल. धार जिले के बाग में बनने वाले देश के अनोखे डायनोसोर फॉसिल्स नेशनल पार्क को लेकर सरकार एक कदम ओर आगे बढ़ चुकी है। राज्य इकोपर्यटन विकास बोर्ड ने इसे लेकर कॉन्सेप्ट डॉक्यूमेंट तैयार किया है। इसके तहत पार्क 89.4 हेक्टेयर में विकसित किया जाएगा। इसे तैयार करने की लागत करीब 200 करोड़ होगी। यहां पृथ्वी की उतप्ति से लेकर डायनोसोर के जीवन, आदिमानव तक के जीवन को दिखाया जाएगा।