भोपालPublished: Mar 17, 2023 12:22:30 pm
Ashtha Awasthi
-एम्स की रिसर्च में खुलासा... 50 से अधिक उम्र वाले ज्यादा पीड़ित, खर्राटे वाले बच्चों को पढ़ने में परेशानी
-32% लोगों को स्लीप एपनिया, खर्राटों से टूट रही नींद... हाई बीपी, हृदय रोग व हाइपरटेंशन जैसी गंभीर बीमारी भी
भोपाल। मध्यप्रदेश में 32 फीसदी लोग स्लीप एपनिया (खर्राटे) की बीमारी से ग्रसित हैं। सोते वक्त इनकी सांस कुछ पल के लिए रुकती है और नींद टूट जाती है। नतीजन ऐसे लोग बीपी, शुगर, हार्ट अटैक और डिप्रेशन की चपेट में आ रहे हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के शोध में यह खुलासा हुआ है।