scriptWWE Wrestler Saurav Gurjar in Mahakal Temple Ujjain Madhya pradesh Know Interesting facts about WWE Wrestler Sanga education career biography | डबरा में जन्मे, ग्वालियर में पढ़े और अब दुनिया जानती है WWE रेसलर सौरव गूर्जर उर्फ सांगा का नाम | Patrika News

डबरा में जन्मे, ग्वालियर में पढ़े और अब दुनिया जानती है WWE रेसलर सौरव गूर्जर उर्फ सांगा का नाम

locationभोपालPublished: Sep 14, 2023 01:09:41 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

Interesting Facts WWE Wrestler Saurav Gurjar : ग्वालियर के डबरा कस्बे में जन्मे सौरव आज इंटरनेशनल रेसलिंग के बादशाह हैं। लेकिन डबरा जैसे छोटे से कस्बे से निकलकर विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाना आसान नहीं है। यहां जानें रेसलर सौरव गूर्जर की लाइफ के इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स...

saurav_gurjar_in_mahakal_ujjain_madhya_pradesh_know_biography_education_career_and_success.jpg

गुरुवार को महाकाल के दर्शन कर खुद को धन्य समझने वाले और एक बार फिर महाकाल के दर्शन के लिए आने को कहने वाले भारतीय WWE रेसलर सौरव गूर्जर उर्फ सांगा का जन्म मध्यप्रदेश में हुआ है। ग्वालियर के डबरा कस्बे में जन्मे सौरव आज इंटरनेशनल रेसलिंग के बादशाह हैं। लेकिन डबरा जैसे छोटे से कस्बे से निकलकर विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाना आसान नहीं है। यहां जानें रेसलर सौरव गूर्जर की लाइफ के इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.