भोपालPublished: Sep 14, 2023 01:09:41 pm
Sanjana Kumar
Interesting Facts WWE Wrestler Saurav Gurjar : ग्वालियर के डबरा कस्बे में जन्मे सौरव आज इंटरनेशनल रेसलिंग के बादशाह हैं। लेकिन डबरा जैसे छोटे से कस्बे से निकलकर विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाना आसान नहीं है। यहां जानें रेसलर सौरव गूर्जर की लाइफ के इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स...
गुरुवार को महाकाल के दर्शन कर खुद को धन्य समझने वाले और एक बार फिर महाकाल के दर्शन के लिए आने को कहने वाले भारतीय WWE रेसलर सौरव गूर्जर उर्फ सांगा का जन्म मध्यप्रदेश में हुआ है। ग्वालियर के डबरा कस्बे में जन्मे सौरव आज इंटरनेशनल रेसलिंग के बादशाह हैं। लेकिन डबरा जैसे छोटे से कस्बे से निकलकर विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाना आसान नहीं है। यहां जानें रेसलर सौरव गूर्जर की लाइफ के इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स...