समय पर वादे पूरे नहीं कर सके नेताजी, सिविल अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज के भी कई प्रोजेक्ट अटके
भोपालPublished: Nov 09, 2023 05:46:53 pm
हमीदिया के कई प्रोजेक्ट अटके, चुनाव के बाद शुरू होंगे निर्माण
भोपाल. नेताजी के तमाम दावों, वादों के बाद भी कई प्रोजेक्ट अटके पड़े हैं। सिविल अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज के दावे पूरे नहीं हो सके। अधिकारियों का कहना है कि चुनाव खत्म होते ही इनकी शुरूआत की जानी है। जबकि हकीकत यह है कि यह सभी प्रोजेक्ट वे हैं जिनका या तो निर्माण पूरा हो चुका है यह निर्माण के लिए जरूरी बजट व मंजूरी मिल चुकी है। वहीं कई कर्मचारियों का कहना है कि इनको इसलिए भी अटका रखा है जिससे चुनाव के बाद विभाग के मंत्री से इनकी शुरूआत कराई जा सके।