script

मंत्रालय और रूसा में जमे एक दर्जन से अधिक प्राध्यापक

locationभोपालPublished: Jan 16, 2019 11:07:35 am

Submitted by:

praveen malviya

भोपाल. महाविद्यालयों से शैक्षणिक कार्य के बजाए प्रतिनियुक्ति के नाम पर विभिन्न विभागों में मलाईदार पदों पर जमे आधा सैंकड़ा प्राध्यापकों /ग्रन्थपालों क

Kanpur

मेडिकल कॉलेज के 140 पदों से हटाए जाएंगे बुजुर्ग नॉन पीजी जेआर

प्रतिनियुक्ति पर मंत्रालय में जमे प्राध्यपकों में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय में ओएसडी के पद पर हैं। इनके साथ डॉ डी पी सिंह, डॉ जयश्री मिश्रा एवं डॉ आर के विजय भी मंत्रालय में जमे हुए हैं। वहीं उच्च शिक्षा संचालनालय में डॉ एएस यादव, डॉ अनिल कुमार पाठक, डॉ अजय अग्रवाल, डॉ आलोक वर्मा, डॉ राकेश श्रीवास्तव, डॉ धीरेंद्र शुक्ला, डॉ पूर्णिमा लोडवाल, डॉ विभा मिश्रा विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी एवं डॉ कमलाकर सिंह, डॉ शैलेन्द्र जैन, डॉ अनिला मैत्रा विवेकानंद योजना में जमे हुए हैं। इसी तरह रुसा एवं विश्व बैंक परियोजना में डॉ एस के विजय, डॉ अमिय पहारे, डॉ अजय प्रकाश खरे, डॉ अखिलेश शर्मा, डॉ राकेश चौहान पिछले कई वर्षों से पदस्थ हैं। प्रदेश के संभागीय उच्च शिक्षा कार्यालय भी प्रतिनियुक्ति की गड़बडि़यों से अछूते नहीं हैं भोपाल में डॉ एमएस रघुवंशी, डॉ संजय जैन, डॉ राजेन्द्र जुगादे इंदौर में, डॉ के एन चतुर्वेदी डॉ एस वी सिंह सागर, डॉ जी एस रोहित अति संचालक डॉ आर के गोस्वामी ग्रन्थपाल ओएसडी, डॉ शैलेश आचार्य ग्रन्थपाल ओएसडी, डॉ राजेश जैन प्राध्यापक ओएसडी इसी तरह सभी संभागीय उच्च शिक्षा कार्यालय में प्राध्यापक /ग्रन्थपाल ओएसडी के पद पर पदस्थ हैं। डॉ पुष्पेंद्र पटेरिया परीक्षा नियंत्रक बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर में पदस्थ हैं। प्रतिनियुक्तियों के कारण शैक्षणिक और पुस्तकालय कार्य प्रभावित हो रहा है। साथ ही इन सभी प्राध्यापक गण ने इसी अशैक्षिक कार्य करते हुए पदोन्नति भी प्राप्त की है जबकि पदोन्नति के लिए शैक्षणिक अनुभव आवश्यक है। सूत्रों का कहना है कि उच्च स्तर पर जोड़-तोड़ कर के इन्होंने सम्पूर्ण लाभ अर्जित किए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री शिक्षकों से शैक्षणिक कार्य कराने के अपने विचार स्पष्ट कर चुके हैं, एेसे में आने वाले दिनों में महाविद्यालयों को शिक्षक और पुस्तकालय को ग्रन्थपाल मिलने की चर्चाएं जोरों पर हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो