scriptएमपी में कोरोना नियंत्रण और बचाव की जानकारी यहां से ले सकते हैं | You can get information on corona control and rescue in MP from here | Patrika News

एमपी में कोरोना नियंत्रण और बचाव की जानकारी यहां से ले सकते हैं

locationभोपालPublished: Mar 30, 2020 11:11:11 pm

सरकार ने जारी किए महत्वपूर्ण फोन नम्बर

एमपी में कोरोना नियंत्रण और बचाव की जानकारी यहां से ले सकते हैं

एमपी में कोरोना नियंत्रण और बचाव की जानकारी यहां से ले सकते हैं

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना नियंत्रण और बचाव कार्य के लिए राज्य स्तर पर संचालित कंट्रोल रूम्स एवं कॉल सेंटर के नंबर जारी किए गए हैं। ये नंबर आम लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकते हैं।
सी.एम. हेल्पलाईन (वर्तमान में कोरोना के लिए उपयोग) – 181,
स्वास्थ्य हेल्पलाईन (पूर्णत: कोरोना के लिए उपयोग) – 104।
इसी प्रकार राज्य बाहर फंसे हुए मध्यप्रदेश के निवासी मदद की जरूरत होने पर फोन नंबर 2411180 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
ऐसे मध्य प्रदेशवासी मदद की जरूरत पड़ने पर वॉट्सऐप मैसेजिंग नंबर 8989011180 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
नि:शुल्क भोजन के लिए फूड हेल्पलाईन 18002332797 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

जिलों में दवाओं की उपलब्धता संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी के सिलसिले में टेलीफोन नंबर 2660662 एवं 8827667718 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
अधिक दाम पर सामग्री की बिक्री की शिकायतें टेलीफोन नंबर 8885248877 पर की जा सकती हैं।
राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के सतपुड़ा भवन स्थित कंट्रोल रूम में टेलीफोन नंबर 2527133, 2527419 तथा 2527173 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो