scriptYou have got Rakhi tied, now also know how to remove Raksha Sutra | राखी तो बंधवा ली, अब यह भी जान लीजिए रक्षासूत्र को उतारे कैसे | Patrika News

राखी तो बंधवा ली, अब यह भी जान लीजिए रक्षासूत्र को उतारे कैसे

locationभोपालPublished: Aug 31, 2023 12:54:35 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

पंडितों का कहना- रक्षाबंधन पर राखी बांधने के बाद इसे सावधानीपूर्वक उतारकर रखे, कलाई से उतारकर फेकने से लगता है दोष I

raksha.jpg
raksha bandhan 2023
भोपाल. भाई बहन के अटूट बंधन का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और रक्षा का वचन लिया। राखी का यह बंधन भाई बहन के रिश्ते के लिए अटूट माना जाता है। ऐसे में शास्त्रों में राखी के धागे का काफी महत्व बताया गया है। राखी बांधने से लेकर उतारने के कई नियम शास्त्रों में वर्णित है। आमतौर पर कई लोग राखी बांधने के बाद इसे उतारकर रख देते हैं, अथवा राखी टूटने पर यहां वहां फेंक देते हैं। पंडितों का कहना है कि इसके कारण दोष लगता है। इसलिए राखी बांधने के बाद इसे सुरक्षित रूप से उतारकर रखना चाहिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.