scriptसीएम शिवराज का ऐलान, ‘यह लोन चुकाया तो अगली बार दोगुनी राशि देंगे’ | you repay this loan, you will pay double amount next time - Shivraj | Patrika News

सीएम शिवराज का ऐलान, ‘यह लोन चुकाया तो अगली बार दोगुनी राशि देंगे’

locationभोपालPublished: Sep 25, 2020 12:43:17 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

स्ट्रीट वेंडरों को दी गई 10-10 हजार रुपए की राशि…

photo6300586942013745582.jpg

Shivraj

भोपाल। बीते दिनों पीएम मोदी (pm modi) ने मध्यप्रदेश के स्ट्रीट वेंडरों से स्वनिधि संवाद किया था। पीएम मोदी के साथ इस मीटिंग में वर्चुअली सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm Shivraj Singh Chauhan) भी जुड़े थे। पीएम मोदी ने सबसे पहले इंदौर में झाड़ू बेचने वाले छगन लाल से बात की थी। इस दौरान पीएम ने उनसे पूछा है कि आप अपना व्यवसाय कैसे करते हैं। साथ ही उनसे यह भी पूछा कि आप अपने बच्चों को पढ़ाते हैं कि नहीं।

वहीं अब प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए स्ट्रीट वेंडरों को उनके व्यवसाय करने के स्थान से नहीं हटाया जाएगा। बता दें कि यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटों हॉल में ग्रामीण स्ट्रीट वेंडरों के ऋण वितरण कार्यक्रम में कही। इस कार्यक्रम में उन्होंने 20 हजार स्ट्रीट वेंडरों को 10-10 हजार रुपए की लोन राशि दी।

shivraj.jpg

साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आपकी मेहनत पर विश्वास है इसलिए आपके ऋण की गारंटी ले रहा हूं और इसका ब्याज भी सरकार ही चुकाएगी। 10 हजार रुपए का यह ऋण चुकाने पर अगले वर्ष दोगुनी राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इंदौर, शहडोल और गुना के स्ट्रीट वेंडरों से बातचीत भी की।

प्रदेश के इतने वेंडर्स को मिला लाभ

भोपाल- 4748
जबलपुर- 3201
इंदौर- 3552
ग्वालियर- 3444
उज्जैन- 1083

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो