भोपालPublished: Jan 14, 2022 04:11:19 pm
Ashtha Awasthi
- नए वाहन में कर सकेंगे अपने वीआइपी नंबर का उपयोग
भोपाल। वीआइपी नंबर वाला आपका पुराना चार या दो पहिया वाहन कबाड़ होने पर आपको नए वाहन लेने पर नया वीआइपी नंबर नीलामी में उच्चतम बोली लगाकर नहीं खरीदना होगा। विभाग ने प्रक्रिया में बदलाव का नोटिफिकेशन गुरुवार को जारी कर दिया। नई व्यवस्था के तहत वाहन मालिक को पुराने नंबर के लिए दी गई पुरानी राशि या न्यूनतम 15 हजार रुपए शुल्क जो भी अधिक होगा, भुगतान करना होगा।