बड़े तालाब में युवक ने कूदकर दी जान, नहीं हो सकी शिनाख्त
युवक की पहचान करने में जुट गई पुलिस
Published: 27 Jun 2020, 01:57 PM IST
भोपाल। बडे तालाब में एक युवक का शव मिला है। मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। गोताखोरों ने बताया कि देर रात युवक की डूबने की सूचना मिली थी। गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। नगर निगम गोताखोर मोहम्मद इमरान, फैजुल्ला मदर, आमिर शेख ,आसिफ आर्सेनल , मधु कार, ओमप्रकाश बाथम आदि ने शव को बाहर निकाला।
युवक की पहचान करने में जुट गई पुलिस
शव मिलने के बाद पुलिस युवक की पहचान करने में जुट गई है। फिर हाल युवक का शव पीएम के लिए भेजा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक ने बड़े तालाब में कूदकर जान दी थी। आज युवक की बॉडी मिली। कल रात से पुलिस और गोताखोर की टीम सर्चिंग कर युवक की बॉडी को ढूंढने का प्रयास कर रही थी। पुलिस ने बॉडी को पीएम के लिए भेजवा दिया है। फिरहाल अभी युवक की शिनाख्त नहीं हुई।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज