scriptYoungsters getting trapped in the web of social media | सोशल मीडिया के जाल में फंस रहे यंगस्टर्स, 'न्यूड वीडियो कॉलिंग' का शिकार हो रही लड़कियां, बरतें ये सावधानियां | Patrika News

सोशल मीडिया के जाल में फंस रहे यंगस्टर्स, 'न्यूड वीडियो कॉलिंग' का शिकार हो रही लड़कियां, बरतें ये सावधानियां

locationभोपालPublished: Nov 09, 2022 01:08:29 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

-लाइक, कमेंट और फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में फंसते जा रहे हैं युवा

sextortion_videocall_representativeimage_261022_1200.jpg
social media

भोपाल। राजधानी के युवाओं में इंस्टाग्राम और सोशल साइट पर फॉलोअर्स और लाइक कमेंट बढ़ाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इसके लिए वे पोस्ट पर टेगिंग से लेकर पेड डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों का भी सहारा ले रहे हैं। इसके लिए वे फिक्स अमाउंट चार्ज करती हैं। युवा अपनी पोस्ट पर सेलिब्रिटी की तरह लाइक और कमेंट की चाह रखते हैं। इसके लिए वे सोशल मीडिया पर हजारों अनजाने लोगों को भी जोड़ लेते हैं। हालांकि, बाद में उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.