scriptकहीं आपकी इन बीमारियों का कारण आपका तकिया तो नहीं? इस तरह जाने | your sleeping pillow is a big reason of your health | Patrika News

कहीं आपकी इन बीमारियों का कारण आपका तकिया तो नहीं? इस तरह जाने

locationभोपालPublished: May 12, 2019 04:46:16 pm

Submitted by:

Faiz

कहीं आपकी इन बीमारियों का कारण आपका तकिया तो नहीं? इस तरह जाने

health news

कहीं आपकी इन बीमारियों का कारण आपका तकिया तो नहीं? इस तरह जाने

भोपालः अकसर लोग नींद लेने के दौरा सर के नीचे तकिया रखते हैं। लेकिन, क्या कभी आपने सोचा है कि, इसके पीछे लॉजिक क्या है? शायद नहीं। आपको बता दें कि, सोते समय सर के नीचे तकिया रखने से आपका सिर आपके शरीर के अन्य हिस्सों की अपेक्षा ऊंचा रहता है, जो शरीर में होने वाले रासायनिक परिवर्तनों के लिहाज से अच्छा होता है। लेकिन, क्या आपको पता है कि गलत तकिये का इस्तेमाल आपके शरीर को कई परेशानियों में डाल सकता है। इसलिए, तकिये के इस्तेमाल करते समय हमें कुछ सावधानियां रखना जरूरी होता है।

दरअसल, गलत तकिये या गलत तरीके से रखे जाने वाले तकिये से हमारी मासपेशियों को नुकसान पहुंच सकता है। साथ ही इसके ज्यादा समय प्रयोग से इसमें बहुत सारे धूल कण जमा हो जाते हैं। ये कण सोने के दौरान आपके मुंह में जाकर संक्रमण पैदा कर सकते हैं। ऐसी ही कई अन्य समस्याएं हैं, जो तकिये के कारण हो सकती हैं, आइये जानते हैं उनके बारे में…।

health news

-एलर्जी

लंबे समय तक एक ही तकिया इस्तेमाल करने से उसमें मौजूद धूल के कण आपको एलर्जी और अस्थमा जैसी गंभीर समस्याओं का रोगी बना सकते हैं। तकिये में चिपके हुए धूल और गंदगी में नमी के कारण बैक्टीरिया पनपने लगते हैं जो सोते समय आपके नाक या मुंह के रास्ते शरीर में जा सकते हैं, जिससे खांसी या अस्थमा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए कम से कम हफ्ते में दो बार तकिये के कवर को धोते रहना चाहिए और उसके रूई वाले भाग को भी कम से कम हफ्ते में दो बार धूंप में रखना चाहिए, ताकि, उसमें पनपने वाले बेक्टीरिया नष्ट हो सकें।

-मुहांसे

अकसर लोगों की आदत होती है कि, वो अपने चेहरे पर तकिया रखकर सोते हैं। ये सिर्फ एक आदत है, जिसके कारण वयक्ति को मुहांसों की समस्या हो सकती है। ज्यादा समय तक तकिया कवर ना धोने से उसमें बहुत ज्यादा मात्रा में धूल, गंदगी और ऑयल चिपक जाता है, जो आपके चेहरे के संपर्क में आते ही चेहरे से मुहांसे या घाव निकलने लगते हैं। अगर आपको बहुत जल्दी जल्दी मुहांसे निकल रहे हैं तो तुरंत अपना तकिया बदलकर देख लें, फायदा होगा।

-गर्दन में दर्द

अच्छी नींद के लिए गर्दन के अनुकूल तकिये का होना भी बेहद जरूरी होता है। तकिया ठीक ना हो तो कितनी भी देर सो लिया जाए नींद पूरी होना संभव नहीं है। साथ ही, गर्दन और शरीर में एठन और दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती है। लंबे समय तक किसी एक तकिये का इस्तेमाल करने से उसका लचीलापन खत्म हो जाता है, जिसके कारण वो आपके सिर को उतना सहारा नहीं दे पाता है जितनी अपके सर को आवश्यक्ता होती है। परिणाम स्वरूप आपको गर्दन और शरीर में तेज दर्द भी हो सकता है। ऐसे में अपना तकिया बदल देना ही सबसे बेहतर विकल्प है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो