भोपालPublished: Dec 11, 2022 01:39:31 pm
deepak deewan
डॉक्टरों का कहना है कि युवाओं में डिप्रेशन के दस में से चार मामले रिलेशनशिप के टूटने के कारण आते हैं, पोस्ट ब्रेकअप डिप्रेशन का हो रहे शिकार
भोपाल. क्लास में टॉप व हमेशा हंसने खिलखिलाने वाले युवाओं का जब प्यार में दिल टूटता है तो पढ़ाई करने में मन नहीं लगता है। साथ ही अकेले-अकेले रहने लगते हैं। ऐसे मामले में अकसर युवा एक महीने में सामान्य जीवन की ओर लौट जाते हैं। मगर जो इस सदमे से नहीं निकल पाते हैं, वह पोस्ट ब्रेकअप डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। सिर्फ हमीदिया अस्पताल में ही रोजाना ऐसे दो से तीन केस आ रहे हैं।