script

मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएंगी युवा कांग्रेस, जिला स्तर पर होंगे हल्ला बोल कार्यक्रम

locationभोपालPublished: Sep 15, 2021 10:54:19 pm

यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम लांच

मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएंगी युवा कांग्रेस, जिला स्तर पर होंगे हल्ला बोल कार्यक्रम

मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएंगी युवा कांग्रेस, जिला स्तर पर होंगे हल्ला बोल कार्यक्रम

भोपाल। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि दो करोड़ लोगों को रोजगार का वादा करके सत्ता में आई भाजपा ने पूरी तरह विफल हुई है। आज बेरोजगारी राष्ट्रीय व्यापी समस्या बन गई है जिसको लेकर पूरे देश में युवाओ के बीच रोष व्याप्त है। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी। पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया जाएगा। बुधवार को मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने यह बात कही।
यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम लांच –

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने युवाओं को जोडऩे की नई पहल शुरू की है। इसी को ध्यान में रखते हुए युवा कांग्रेस ने यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम लांच किया है। इसके तहत युवाओं को अपने क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार भेजना है। इसके वीडियो भी मगाए जाएंगे। इसमें अच्छे वक्ताओं को युवा कांग्रेस प्रवक्ता बनाएगी। इसके लिए युवक कांग्रेस की वेबसाइट पर गुगल फॉर्म जारी किया गया है। युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता पराग शर्मा ने कहा कि यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं के लिए एक ऐसा मंच तैयार करने का कार्य करेगी। जिसमें युवा अपने क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा कर सके। इस पूरी प्रक्रिया के एक गूगल फॉर्म जारी किया गया है। जो 22 अक्टूबर तक भरना होगा। जिससे प्रतिभावान युवाओं को चयन कर उन्हें महत्वपूर्ण भूमिका दी जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो