scriptवर्षों से करते आ रहे सुर-संगीत की साधना | Youth like music-masti funda | Patrika News

वर्षों से करते आ रहे सुर-संगीत की साधना

locationभोपालPublished: Sep 04, 2018 04:53:05 pm

इसी में मिली जीने की शांति व संतोषपूर्ण राह

music

वर्षों से करते आ रहे सुर-संगीत की साधना

भोपाल. भागदौड़ की जिंदगी, तमाम चुनौतियों व परिस्थितियों के कारण दरक रही दाम्पत्य की नींव को फिर से लव बॉन्ड से मजबूत करने के लिए अर्पिता व मंजिलें का संयुक्त प्रयास युवाओं को भी शांति और संतोष भरी जिंदगी की ओर प्रेरित कर रहा है। दोनों संस्थाओं से जुड़े प्रभात श्रीवास्तव, सलीम अल्लाहवाले, वैभव केसकर, यश अग्रवाल, तौसीफ, तनवीर अहमद समेत कई युवा फनकार भी मौसिकी का जादू बिखेर रहे हैं। ये युवा साधाना भदौरिया, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, दीपा श्रीवास्तव को अपना मोटिवेटर मानते हैं और उनसे जुड़कर समाज के लिए काम कर रहे हैं।

रीवा के रहने वाले युवा प्रभात श्रीवास्तव कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियर हैं। इंदौर की एक कंपनी में जॉब पाने के बाद भी गायन के लिए नौकरी छोड़ दी। आरुषि संस्था में वे दिव्यांग बच्चों को कम्प्यूटर व संगीत की शिक्षा भी दे रहे हैं। प्रभात का कहना है कि जब वे चार वर्ष के थे, तब उनकी मां उनके पिता को पुराने गाने सुनाया करती थीं। यहीं से उन्हें गायन में रुचि पैदा हुई। भोपाल में नवकार गु्रप से जुड़े प्रभात इस समय अनूप श्रीवास्तव से लाइट म्यूजिक का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

सलीम अल्लाहवाले संगीत उस्ताद साहब अली खान की आठवीं पुश्त से हैं। उनके दादा देवास राजदरबार में संगीतकार थे और पिता उस्ताद दद्दू खान तबला वादन व गजल गायकी में माहिर थे। सलीम ने अभी तक ५०० के लगभग कंसर्ट में प्रतिभाग किया है। उनके साथ गीत-गजल गायन व संगीत की दुनिया के बड़े नाम छन्नूलाल मिश्रा, देबू चौधरी, उस्ताद अब्दुल लतीफ खान, पीनाज मसानी, मोइनुद्दीन खान जैसे टॉप ग्रेड आर्टिस्ट की संगत रही है। २० बार तानसेन समारोह के अलावा बाबा हरवल्लभ समारोह, अमीर खान समारोह, कुमार गंधर्व समारोह, खजुराहो नृत्योत्सव, गोवा व दिल्ली समारोह समेत कई प्रतिष्ठित आयोजनों में हिस्सा लिया।

मशहूर गायक किशोर कुमार के अंदाज में गाने वाले वैभव केसकर भी जानी-मानी हस्ती है। वर्ष १९९५ व २००३ में वैभव दो बार सा रे गा मा में भी भाग ले चुके हैं। वैभव का कहना है कि पति-पत्नी के प्रेम को लेकर अर्पिता संस्था व मंजिलें के संयुक्त प्रयास उन्हें बहुत पसंद आ रहा है। एक सबसे अलग प्रोग्राम है, जिसमें कई परिवारों में नई उमंग व नए तरीके से जीवन को देखना-समझना सिखाते हैं। गीत-संगीत के जरिए वाकई बहुत सुकून देता है और फिर लोग मनमुटाव खत्म कर प्यार से जीना शुरू करते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो