scriptyouth will be able to get employment immediately after training | MP के इस मॉडल आईटीआई में अगले माह से एडमिशन, इनको रहेगा रिजर्वेशन | Patrika News

MP के इस मॉडल आईटीआई में अगले माह से एडमिशन, इनको रहेगा रिजर्वेशन

locationभोपालPublished: May 12, 2023 09:59:34 pm

- युवाओं को ट्रेनिंग के तुरंत बाद रोजगार मिलेगा
- निजी एजेंसियों से अनुबंध कर दी जाएगी ट्रेनिंग

iti.png

युवाओं को ट्रेनिंग के तुरंत बाद रोजगार मिल सके, इसके लिए कौशल विकास केन्द्र और निजी संस्थानों के बीच अनुबंध किया जा रहा है। गोविंदपुरा आईटीआई में गैस पीडि़तों को प्रवेश में आरक्षण रहेगा।

रोजगार और पुनर्वास के लिए बजट तो मिला लेकिन यह संस्थानों के फेर में अटका है। राजधानी की सबसे बड़े कौशल विकास केन्द्र में एक तरफ तो कई नए कोर्स शुरू हो रहे हैं। रोजगार के लिए निजी कंपनियों से अनुबंध हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर दाखिलों में लोगों को परेशानी आ रही है। मामले में कई बार मामला उठाया जा चुका है। इस संबंध से जब जानकारी ली तो पता लगा यहां पहले से ही इन्हें आरक्षण है। कई ट्रेड में प्राथमिकता दी जाती है लेकिन इस संबंध में अधिकांश को जानकारी ही नहीं है। जिसके चलते सीटें खाली रह जाती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.