भुवनेश्वरPublished: Oct 02, 2020 06:14:04 pm
Prateek Saini
Coronavirus की वजह से जिंदगियां खत्म हो रही हैं, परिवार तबाह हो रहे हैं लेकिन यह है कि पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है (4 Brothers Died Respectively Due To Coronavirus In Ganjam Odisha) (Odisha News) (Bhubaneswar News) (Odisha Coronavirus Update) (Ganjam News)...
भुवनेश्वर: Coronavirus दुनिया के लिए ऐसी जटिल समस्या बन गया है जिसका हल कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। जिंदगियां खत्म हो रही हैं , परिवार तबाह हो रहे हैं लेकिन यह है कि पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई। चारों भाईयों के परिवार को संभालने वाला अब कोई नहीं है। एक—एक कर संक्रमण ने सभी की जान ले ली।