भुवनेश्वर

हादसों भरा रहा बुधवार,ओडिशा में विभिन्न दुर्घटनाओं में 8 की मौत

मृतकों के परिजन शौक में डूबे हुए है…

भुवनेश्वरMay 22, 2019 / 03:47 pm

Prateek

file photo

(कालाहाण्डी):ओडिशा के लिए बुधवार का दिन हादसों भरा रहा। कहीं सड़क दुर्घटना ने किसी की जान ले ली तो कहीं करंट मौत बनकर दौड़ा और लोगों को मौत की नींद सुला दिया। अलग—अलग इलाकों से सामने आए इन हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई।


ट्रक से टकराई कार

पहला मामला कालाहण्डी से सामने आया। कालाहाण्डी के जरिंग के पास एक कार ट्रक से टकरा गई। इस घटना में दो बच्चों सहित एक ही परिवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में बड़ा बेहरा, आशुतोष बेहरा, विनायक बेहरा, निमां बेहरा और एक 6 साल व एक 2 माह का बच्चा शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार। ये विशाखापत्तनम से जूनागढ़ ब्लॉक के केसिंग जा रहे थे।

 

 

आम तोड़ते समय लगा करंट मौत

एक अन्य घटना में कंधमाल में आम तोड़ते समय हाई वोल्टेज करंट से पति पत्नी की मौत हो गयी। बन्धगुड़ा गाँव में यह हादसा हुआ। युवा दम्पति हंसिया लगाकर आम तोड़ रहे थे तभी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.