भुवनेश्वर

भद्रक:जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 9 हुई, 20 भर्ती

खबर लिखने तक 20 लोग भर्ती हैं…

भुवनेश्वरMay 01, 2019 / 04:46 pm

Prateek

file photo

(भुवनेश्वर): भद्रक में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। लगभग 70 लोग गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। दौलतपुर पंचायत के गांव में एक राजनीतिक दल ने चौथे चरण के चुनाव के एक दिन पहले 28 अप्रेल को शराब बांटी थी, जिसे पीने के बाद लोग बीमार पड़ने लगे। कई लोग कटक मेडिकल अस्पताल ले जाए गए, तो कुछ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। छह लोगों की बीते दिन ही मौत हो गई थी। अन्य तीन की मृत्यु की बात आज सामने आई। खबर लिखने तक 20 लोग भर्ती हैं।


बता दें कि मंगलवार को यह मामला सामने आया तो लोगों ने घटना के विरोध में टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया। ऐसे में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। हालात काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था। भद्रक जिला कलेक्टर ज्ञान दास ने भी इस पर संज्ञान लिया और मंगलवार को मामले की जांच होने की बात कही।

Home / Bhubaneswar / भद्रक:जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 9 हुई, 20 भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.