भुवनेश्वरPublished: Sep 23, 2020 12:09:58 am
Prateek Saini
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को शुभकामनाएं दी (ABHYAS Flight High Speed Expendable Aerial Target Successfully Tested In Balasore Odisha) (Odisha News) (Bhubaneswar News)...
भुवनेश्वर: भारत ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ABHYAS जो कि हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (एचईएटी) फ्लाइट का सफल परीक्षण किया। इसे भारत की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को शुभकामनाएं दी।