scriptकैंसर से लड़ते हुए वृद्ध ने दी Coronavirus को मात, पत्नी ने भी जीती महामारी से जंग | Aged Cancer Patient And His Wife Defeated Coronavirus In Kendrapara | Patrika News

कैंसर से लड़ते हुए वृद्ध ने दी Coronavirus को मात, पत्नी ने भी जीती महामारी से जंग

locationभुवनेश्वरPublished: Jul 19, 2020 02:32:02 pm

Submitted by:

Prateek

युवा ही नहीं बुजुर्ग और गंभीर बिमारी से ग्रस्त लोग भी इस बीमारी को मात देने वालों की गिनती में शामिल हैं (Aged Cancer Patient And His Wife Defeated Coronavirus In Kendrapara) (Odisha News) (Kendrapara News) (Coronavirus Cases In Odisha) (Odisha Coronavirus Update)…
 

कैंसर से लड़ते हुए वृद्ध ने दी Coronavirus को मात, पत्नी ने भी जीती महामारी से जंग

कैंसर से लड़ते हुए वृद्ध ने दी Coronavirus को मात, पत्नी ने भी जीती महामारी से जंग

भुवनेश्वर: जानलेवा Coronavirus का कहर बढ़ता जा रहा है। संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। लेकिन इस बात की राहत है कि लोग इसे मात देकर ठीक भी हो रहे है। केवल युवा ही नहीं बुजुर्ग और गंभीर बिमारी से ग्रस्त लोग भी इस बीमारी को मात देने वालों की गिनती में शामिल हैं। यहां भी एक वृद्ध दंपति बीमारी को हराकर सकुशल घर लौट गए हैं।

यह भी पढ़ें

Sushant को ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘रामलीला’ ना मिलने के पीछे Aditya Chopra का हाथ! Kangana ने किया खुलासा- कैसे रणवीर को दिलाया मौका

https://twitter.com/dmkendrapara/status/1284041979311976448?ref_src=twsrc%5Etfw

ओडिशा के केंद्रपाड़ा में दंपति ने यह कर दिखाया। मिली जानकारी के अनुसार 85 वर्षीय सुरेंद्र पति और उनकी पत्नी साबित्री (78) बीते दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उन्हें केंद्रपाड़ा के कोविड—19 सेंटर में भर्ती कराया गया था। यहां उचित चिकित्सकीय इलाज, डॉक्टरों की परामर्श और अपने सकारात्मक रवैये के चलते बीमारी ने इन दोनों के आगे घुटने टेक दिए। सुरेंद्र पति को कैंसर से भी पीड़ित है फिर भी उन्होंने यह कर दिखाया। जिले के कलेक्टर ने कहा कि दोनों के उज्जवल भविष्य की हम कामना करते हैं, इन्होंने अन्य लोगों को भी प्रेरित किया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी उनकी हौसला अफजाई की।

यह भी पढ़ें

नए डिजाइन से बनने वाले रामलला मंदिर की लागत आएगी एक अरब रुपए से अधिक

(Coronavirus Cases In Odisha)…

गौरतलब है कि 17,437 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 119 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो