ओडिशा को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात
भुवनेश्वरPublished: Sep 23, 2023 12:29:48 am
ओडिशा को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। राज्य में गत 18 मई को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ हुआ था। राज्य को 24 सितम्बर को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल जाएगी। यह ट्रेन पुरी से राउरकेला और राउरकेला से पुरी के बीच चलेगी।


ओडिशा को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात
ट्रेन पुरी से राउरकेला और राउरकेला से पुरी के बीच चलेगी
भुवनेश्वर. ओडिशा को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। राज्य में गत 18 मई को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ हुआ था। राज्य को 24 सितम्बर को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल जाएगी। यह ट्रेन पुरी से राउरकेला और राउरकेला से पुरी के बीच चलेगी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन पुरी से राउरकेला सिर्फ साढ़े सात घंटे में पहुंचा देगी। ट्रेन पुरी से सुबह पांच बजे रवाना होगी और दोपहर पौने एक बजे राउरकेला पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन राउरकेला से दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और रात्रि 9 बजकर 40 मिनट पर पुरी पहुंच जाएगी। यह ट्रेन हफ्ते में शनिवार को छोडक़र सभी छह दिन चलेगी।
--
505 किमी की दूरी 7 घंटे 45 मिनट में
रेलवे सूत्रों के अनुसार, द्वितीय वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पुरी से राउरकेला के बीच 505 किमी की दूरी 7 घंटे 45 मिनट में तय करेगी। यह एक्सप्रेस ट्रेन पुरी से निकलने के बाद खोर्द्धा रोड़, भुवनेश्वर, कटक, ढेंकानाल, अनुगुल, केरेजंग, संबलपुर सिटी और झारसुगुड़ा स्टेशन पर रुकते हुए दोपहर 12.45 बजे राउरकेला पहुंचेगी और राउरकेला से अपरान्ह 2.10 छूटकर रात 9.40 बजे पुरी पहुंचेगी।