scriptबीजू जनता दल ने ओडिशा के पहले व दूसरे चरण के प्रत्याशी घोषित किए, यहां देखे कहां से कौन होगा उम्मीदवार | bjd launched first list of candidates for parliament-assembly election | Patrika News

बीजू जनता दल ने ओडिशा के पहले व दूसरे चरण के प्रत्याशी घोषित किए, यहां देखे कहां से कौन होगा उम्मीदवार

locationभुवनेश्वरPublished: Mar 18, 2019 05:07:57 pm

Submitted by:

Prateek

बीजेडी की इस योजना ने अन्य पार्टीयों को फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है…

naveen patnaiak

naveen patnaiak

(भुवनेश्वर): ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल ने आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। ओडिशा में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चार चरणों में विधानसभा व लोकसभा चुनाव होने है। पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक ने आज दो चरणों के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। खास बात यह है कि नवीन पटनायक खुद दो सीटों से विधानसभा चुनाव लडने वाले है। बीजेडी की इस योजना ने अन्य पार्टीयों को फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है।

 

 

नवीन पटनायक अपनी सीट हिंजलीकाट्टू को जस की तस रखने वाले हैं। इसी के साथ उन्होंने पश्चिम ओडिशा के बरगढ़ जिले में बिजैपुर से भी लड़ने की घोषणा की हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 मार्च है। पटनायक ने नौ संसदीय सीटों तथा 54 विधानसभा सीटों पर बीजू जनता दल के प्रत्याशी घोषित कर दिए। पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होंगे। इसके लिए चार संसदीय तथा 28 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जबकि दूसरे चरण 18 अप्रैल के लिए पांच संसदीय सीट और 26 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा की। राज्य में 21 संसदीय सीटें तथा 147 विधानसभा सीटें हैं।


नवीन पटनायक गंजम जिले के आस्का लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सीट हिंजलीकाट्टू से 2000 से लगातार विधायक निर्वाचित होते आ रहे हैं, पर अबकी उन्होंने बिजैपुर सीट से भी प्रत्याशिता घोषित कर दी हैं। पश्चिम ओडिशा में बीजेपी और कांग्रेस की थोड़ी पकड़ है। यहां से नवीन पटनायक के मैदान में आने के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही अपनी रणनीति पर फिर से काम करना पडेगा।

 

पहला चरण 11 अप्रैल

कालाहांडी संसदीय क्षेत्र प्रत्याशी-पुष्पेंद्र सिंह देव

विधानसभा क्षेत्र

भवानी पटना-दुश्मंत नायक

जूनागढ़-दिव्य शंकर मिश्रा,

धर्मगढ़-मौसूदी बेग

नरिया-भूपिंदर सिंह

नुआपाडा-राजेंद्र ढोलकिया

खरियार-लंबोदर नायक

नवरंगपुर संसदीय क्षेत्र प्रत्याशी— रमेश माझी

विधानसभा क्षेत्र

उमरकोटे-सुभाष गौंड

देबूगांव-मनोहर रंधारी

कोटपाड-पद्मिनी दियान

चित्रकोंडा-पूर्णचंद्र बाका

नवंगपुर-सदाशिव प्रधानी

 

ब्रह्मपुर संसदीय क्षेत्र-चंद्रशेखर साहू

विधानसभा क्षेत्र

छतरपुर-सुभाषचंद्र बेहरा

गोपालपुर-प्रदीप पाणिग्रही

ब्रह्मपुर-विक्रम पंडा

दिगपहंडी-सूर्यनारायण पात्रो

चिकिटी-ऊषा देवी

पर्लखमुंडी-कल्याणी गजपति

मोहना-पूर्णबासी नायक

कोरापुट संसदीय क्षेत्र-कौशल्या हिकाका

विधानसभा क्षेत्र

गुनुपुर-रघुनाथ गमांग

बिसाम कटक-जगन्नाथ सारका

रायगढ़ा-लालबिहारी हिमिरिका

लक्ष्मीपुर- प्रभु जानी

कोरापुट-रघुराम पदाल

जैपुर-रबीनारायन नंदा

 

दूसरा चरण 18 अप्रैल

आस्का संसदीय क्षेत्र-प्रमिला बिसोई (स्वयंसहायता समूह)

विधानसभा क्षेत्र

आस्का-मंजुला स्वैं

सोराडा-पूर्णचंद्र स्वैं

संखामुंडी-नंदिनी देवी

हिंजलीकाटू-नवीन पटनायक

पोलासरा-श्रीकांत साहू

कबिसूर्यनगर-लतिका प्रधान

खलिकोटा-केके सूर्यमणि वैद्य

 

कंधमाल संसदीय क्षेत्र-अच्युत सामंत

विधानसभा क्षेत्र

बालिगुडा-चक्रधर कनहार

जी.उदयगिरि-सालुगा प्रधान

बौद्ध-प्रदीप कुमार अमात

कंटामाल-महिधर राणा

भंजनगर-विक्रम केसरी अरुख

दासपलिया-रमेशबेहरा

 

बलंगीर संसदीय क्षेत्र-कलिकेश सिंह देव

विधानसभा क्षेत्र

तीतलागढ़-टुकुनी साहू

पटनागढ़-सरोज मेहर

सोनपुर-निरंजन पुजारी

कंटाबानी-अजय दास

वीरमहाराजपुर-पद्मनाव बेहरा

बरगढ़ संसदीय क्षेत्र-प्रसन्न आचार्य

विधानसभा क्षेत्र

बरगढ़-देवाशीष आचार्य

अट्टाबीरा-स्नेहांगिनी छुरिया

भाटली-सुसांत सिंह

पद्मपुर-विजय रंजन सिंह बरिहा

बिजैपुर-नवीन पटनायक

झारसुगुडा- नव किशोर दास

 

सुंदरगढ़ संसदीय क्षेत्र-सुनीता बिस्वाल

विधानसभा क्षेत्र

सुंदरगढ़-जोगेश कुमार सिंह

राजगंगपुर-मंगला किसान

तालसारा-स्टीफेन सोरेन

राउरकेला-शारदा प्रसाद नायक

रघुनाथ पल्ली-सुब्रत तरइ

बोनइ-रंजीत किशन

 

ट्रेंडिंग वीडियो