scriptबीजेडी सांसद के बाद अब इस विधायक ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में जाने की चर्चा | BJD legislator Sukant Kumar Nayak resigned from BJD | Patrika News

बीजेडी सांसद के बाद अब इस विधायक ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में जाने की चर्चा

locationभुवनेश्वरPublished: Mar 15, 2019 09:51:30 pm

Submitted by:

Prateek

उधर बीजेडी ने सात लोकसभा क्षेत्रों में महिलाओं को टिकट देने की घोषणा करके उन नेताओं को हाशिये पर डाल दिया जिनकी पकड़ बताई जाती है…

bjd mla

bjd mla

(भुवनेश्वर): बीजेडी छोड़कर जाने वालों को बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) हाथों हाथ ले रही है। नवरंगपुर संसदीय सीट से 2014 में सांसद निर्वाचित हुए बलभद्र माझी के इस्तीफे के बाद नीलगिरि से बीजेडी विधायक सुकांत कुमार नायक ने बीजेडी से इस्तीफा दे दिया। इन दोनों के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है।


विधायक ने बीजेडी में अपमान और उपेक्षा के कारण घुटन की बात कही है। दूसरी ओर बलंगीर और मयुरभंज से बीजेपी और कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेडी की सदस्यता ली। खबर है कि बीजेपी से इस्तीफा दे चुके पूर्व विधायक दिलीप राय भी शीघ्र ही बीजेडी ज्वाइन कर सकते हैं। विजय महापात्र के भी बीजेडी जाने की चर्चा है। अभी गुरुवार को ही पूर्व मंत्री दामोदर राउत ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व सांसद बैजयंत पंडा ने हाल ही में बीजेपी की
सदस्यता ली है। उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर नामित किया गया है।


उधर बीजेडी ने सात लोकसभा क्षेत्रों में महिलाओं को टिकट देने की घोषणा करके उन नेताओं को हाशिये पर डाल दिया जिनकी पकड़ बताई जाती है। इसके अलावा खबर है कि पांच सांसदों के टिकट काटे जा सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो