भुवनेश्वर

बीजू जनता दल विधानसभा क्षेत्रवार महिला सम्मेलन आयोजित करेगा

बीजेडी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रमिला मलिक ने बताया कि सम्मेलनों की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है…

भुवनेश्वरSep 24, 2018 / 06:30 pm

Prateek

bjd

(पत्रिका ब्यूरो,भुवनेश्वर): ओड़िशा में बीजेपी और बीजेडी के बीच महिला वोटरों को लुभाने की होंड मची है। उन्हें लगता है कि आधी आबादी को यदि वे समझा ले गए तो तख्ता पलट की संभावना प्रबल हो जाती है। बीजेपी महिला मोर्चा की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक पुरी में शुरू हो गई है तो बीजेडी की महिला शाखा के क्षेत्रीय सम्मेलन भी आज से शुरू हो गए हैं। बीजेडी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रमिला मलिक ने बताया कि सम्मेलनों की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। इनकी शुरुआत सोमवार से की जा चुकी है।


सम्मेलन में इन बातों पर होगी चर्चा

इन सम्मेलनों में राज्य सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाना। ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाना, महिला किसान और कामयाब महिलाओं को सम्मानित करना तथा महिला का राजनीतिक, सामाजिक सशक्तीकरण कराना तथा उन्हें संगठित करना, महानदी, पोलावरम जैसे मुद्दों पर चर्चा करके सरकार के पक्ष को लोगों को बताना शामिल है। हर सम्मेलन के निष्कर्ष की रिपोर्ट बीजेडी अध्यक्ष कार्यालय को भेजने को कहा गया है।

 

बीजेडी अध्यक्ष मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पार्टी पदाधिकारियों विधायकों और महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों के लिए सरकुलर जारी किया है जिसमें बीजू महिला सभा के विधानसभा क्षेत्रवार महिला सम्मेलन आयोजित करने को कहा गया है।

 

30 तक करने है सभी सम्मेलन

ओड़िशा में 147 विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमे से 118 सीटों पर बीजू जनता दल के विधायक हैं। दस पर बीजेपी तथा 15 पर कांग्रेस है। बाकी निर्दल हैं। महिला सम्मेलनों की कामयाबी की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के विधायक को सौंपी गई है। बीजेडी के प्रवक्ता ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों के सम्मेलन 24 से 30 सितंबर तक समाप्त होंगे।

 

शाह ने सरकार व अफसरों को घेरा

इधर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पुरी में महिला मोर्चा के कार्यक्रम के मंच से ओडिशा के अफसरों के साथ ही बीजद सरकार पर बरसे। शाह ने अफसरों को सलाह दी कि वह चाटुकारिता छोड़कर काम में ध्यान दे क्योंकि अगली सरकर बीजेपी की बनने वाली है।

Home / Bhubaneswar / बीजू जनता दल विधानसभा क्षेत्रवार महिला सम्मेलन आयोजित करेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.